Monday, May 6, 2024
HomeTech and Autoलोकसभा चुनाव को लेकर शहर में निकाला गया फ्लैग मार्च - Prabhat...

लोकसभा चुनाव को लेकर शहर में निकाला गया फ्लैग मार्च – Prabhat Khabar

लोकसभा चुनाव को लेकर शहर में निकाला गया फ्लैग मार्च – Prabhat Khabar

किशनगंज. लोकसभा चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण माहौल में करवाये जाने को लेकर मंगलवार को एसडीपीओ गौतम कुमार के नेतृत्व में सयुंक्त रूप से शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च में सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार भी शामिल थे. एसडीपीओ ने लोगों से जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की. साथ ही भ्रामक खबरों से बचने व मतदान करने की अपील की. फ्लैग मार्च में शामिल पुलिस कर्मी व अर्द्धसैनिक बलों के जवानों द्वारा शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न मार्गों का भ्रमण किया गया. साथ ही सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाले अफवाह जैसे किसी तरह की खबरों से बचने की अपील की गयी. एसडीपीओ गौतम कुमार ने बताया कि जिले में अर्द्धसैनिक बलों की कंपनियां पहुंच चुकी है. शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव करवाये जाने को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर हर स्तर पर तैयारी की जा रही है. सुरक्षा को लेकर मतदान केंद्रों में अर्द्धसैनिक बलों के जवानों व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान में शामिल होने की अपील की गयी है. सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार, अवर निरीक्षक कुंदन कुमार, अवर निरीक्षक सूरज कुमार, अवर निरीक्षक अन्नू कुमारी व अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular