Monday, May 6, 2024
HomeReligionभूमि विदारण मंत्र के जाप से दूर कर सकते हैं कलह, ज्योतिषाचार्य...

भूमि विदारण मंत्र के जाप से दूर कर सकते हैं कलह, ज्योतिषाचार्य से जान लीजिए जाप का सही तरीका

रिपोर्ट-अभिनव कुमार
दरभंगा. यदि आपके घर में हर वक्त एक दूसरे के साथ झगड़े होते हैं. पूरे परिवार में कलह की स्थिति बनी रहती है. पति-पत्नी के बीच हर वक्त खींचातानी, बात विवाद होता रहता है और घर में पैसों की बरकत नहीं, तो ये खबर आपके लिए ही है. एक गाय आपके जीवन में कमाल का सुख ला सकती है.

हिंदू धर्म में गाय पूजनीय है. उसका गोबर और मूत्र तक हर चीज उपयोगी है. गाय से मिलने वाले पंच द्रव्य आपका और आपके घर परिवार का कल्याण कर सकते हैं. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक पंचद्रव्य कितने खास हैं ये जानते हैं. कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय दरभंगा के स्नातकोत्तर ज्योतिष विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर कुणाल कुमार झा इसके तमाम उपाय बताते हैं.

जमीन को शुद्ध करें
डॉक्टर कुणाल कुमार झा कहते हैं सबसे पहले तो घर बनाने से पहले जमीन को शुद्ध किया जाना चाहिए. यदि अज्ञानता बश नहीं करा पाए हैं और घर का निर्माण हो गया है तो गृह प्रवेश का भी उपयुक्त दिन होना चाहिए.उस शुभ मुहूर्त में ही घर में प्रवेश करना चाहिए यदि वह भी नहीं हो पाया है तो कई प्रकार की समस्याएं घर में होती हैं. उसके लिए वास्तु कारक ऋषि कर्ग का वचन है. यदि किसी भी प्रकार की आपदाएं घर परिवार में आती हैं,जैसे किसी का असमय निधन, धन की क्षति, कलह, दांपत्य जीवन में कलह, पिता पुत्र में कलह तो उसके लिए भूमि विदारण मंत्र होता है. उसका जप वास्तु पुरुष का पूजन करने के बाद करना चाहिए.

पंचकव्य करेगा कमाल
कुणाल कुमार झा कहते हैं जिसके पास वैभव नहीं है उसके घर में यदि कलह हो रही है तो उसका भी उपाय है. गाय माता पृथ्वी स्वरूप होती हैं. उनके चारों पांव में चारों वेद होते हैं और प्रत्येक अंग में सभी देवताओं का निवास होता है. तो पंचगव्य ( गाय का गोबर, गाय का दूध, गाय का घी, गाय का दही और गौ मूत्र ) इन पांचों चीज़ को मिलाकर किसी मिट्टी या सोने चांदी के बर्तन में डाल कर पूरे घर में उसका छिड़काव करें. लगातार 11 दिनों तक घर में छिड़काव करते रहें. इससे जितने भी प्रकार के कलह हैं वह स्वतः घर से दूर हो जाएंगे. कुणाल कुमार झा दावे से कहते हैं यह प्रभाव दृष्टिगोचर है और प्रमाणित भी है .

Tags: Astrology, Darbhanga news, Local18, Vastu tips


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular