Monday, May 6, 2024
HomeTech and Autoहमलोग बिहार को आगे बढ़ाने में लगे हैं, तो दूसरे परिवार को...

हमलोग बिहार को आगे बढ़ाने में लगे हैं, तो दूसरे परिवार को : नीतीश – Prabhat Khabar

हमलोग बिहार को आगे बढ़ाने में लगे हैं तो दूसरे लोग अपने बेटा, बेटी को आगे बढ़ाने में लगे हैं : नीतीश

प्रखंड के प्लस टू धर्मपुर गांधी उच्च विद्यालय के प्रांगण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार की दोपहर एनडीए प्रत्याशी दुलाल चंद्र गोस्वामी के पक्ष में जनसभा को संबोधित कर वोट मांगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 2005 में हमलोगों को नवंबर में आने का मौका मिला. उसके पहले किन को मौका था. अपने रहे सात साल तो बीवी को बना दिया. अब अपना बाल बच्चा और बेटी को आगे बढ़ा रहे हैं. हम लोगों के लिए तो पूरा बिहार, पूर देश परिवार है. हमलोगों का अपना कोई परिवार नहीं है. वहां अपने परिवार को बढ़ा रहे हैं. इसलिए याद रखिए कि हम लोग कहीं से भी कोई नहीं है, अब आप जानते हैं कि आप अच्छी तरह से भारतीय जनता पार्टी में भी कोई परिवार वादी नहीं है. हमलोगों ने जो काम किया हैं. 2005 से उसके पहले इनलोगों को क्या किया था. याद करिए शाम के बाद घर से निकल पाते थे कभी. अब आप सोचिए कि हम लोग जो आप लोगों के लिए काम कर रहे हैं, तो देर शाम तक घूम रहे हैं. कही कोई है. पहले कितना झंझट होते रहता था. हिंदू मुस्लिम का भी झंझट होते रहता था और लोग समझते है कि मुस्लिम हमारा है. मुस्लिम का वोट लेंगे. लेकिन मुस्लिम लोगों को कितना ज्यादा झंझट होता था बोलिए और कितने लोग पिटाते थे. साथ ही दर्जनों विकास कार्यों को मुख्यमंत्री ने गिनाये. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पूरे बिहार में सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा हर क्षेत्र में विकास हुआ है. स्कूलों में शिक्षक की बहाली से लेकर जीविका से महिलाओं का उत्थान हो रहा है. इसलिए सब कुछ देखते हुए एनडीए जदयू के प्रत्याशी दुलाल चंद्र गोस्वामी को वोट देने की अपील की. मुख्यमंत्री के संबोधन से पूर्व कटिहार एमएलसी अशोक अग्रवाल, पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद, राज्यसभा सांसद संजय झा, बरारी विधायक विजय सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यदेव मंडल, मुखिया राजकुमार भारती, मनीष ठाकुर, राजीव मंडल, राजेश मंडल, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष कुमोद मंडल, मंडल, कमलेश्वरी प्रसाद मंडल, भोला प्रसाद मंडल, जदयू जिला अध्यक्ष शमीम इकबाल, निवेदिता कुमारी, सरिता राय, योगेंद्र प्रसाद गुप्ता, चंद्र मोहन सिंह, मनोज कुशवाहा, रणधीर जायसवाल, सिंटू यादव, गौतम मोदी ने संबोधित किया. सभा की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष राधेश्याम मंडल ने किया. जबकि संचालन राजकुमार गुप्ता ने किया.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular