Monday, May 6, 2024
HomeTech and AutoBihar Weather : बिहार में हीट वेव के साथ प्रचंड गर्मी

Bihar Weather : बिहार में हीट वेव के साथ प्रचंड गर्मी

Bihar Weather : बिहार में हीट वेव के साथ प्रचंड गर्मी

Bihar Weather : पटना. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत बीते 24 घंटे में दिन के पारा में दो डिग्री की बढ़ोतरी हुई. इसके कारण अहले सुबह से लोगों को धूप का सामना करना पड़ा. दिन चढ़ने के साथ चिलचिलाती धूप से बेचैनी बढ़ गयी. हालांकि अभी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद कम है. मौसम विभाग की ओर से अगले 28 अप्रैल तक का पूर्वानुमान जारी किया गया है, जिसके तहत मौसम विभाग ने इस अवधि में हीट वेव को लेकर अलर्ट किया है. आने वाले चार दिनों में हीट वेव के साथ प्रचंड गर्मी की स्थिति बनी रहेगी. मौसम सूखा रहने के साथ अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.

स्थिति और बदहाल होने वाली है

विभाग के अलर्ट के अनुसार स्थिति और बदहाल होने वाली है. दूसरी ओर सतही हवा भी तेज चलेगी. बताया गया है कि पछुआ हवा की रफ्तार औसतन 16 से 20 किमी. प्रति घंटा होगी. ऐसे में लोगों को गर्म हवा के झोंका से भी परेशानी हो सकती है. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत मंगलवार को अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से 3.3 डिग्री अधिक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 23.1 डिग्री सेल्सियस रहा. इस तरह के मौसम में किसानों को आम के बगीचे में नमी बनाये रखने का सुझाव दिया गया है.

Also Read: Lok Sabha Election: लालू-राबड़ी राज पर नीतीश कुमार का हमला, बोले- पहले केवल हिंदू-मुस्लिम का झगड़ा होता था

सोमवार को मौसम नरम रहने के बाद फिर बढ़ी गर्मी

लखीसराय में मंगलवार से तापमान में फिर से बढ़ोतरी दिखने लगी. गर्मी ने एक बार फिर से अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है. मंगलवार को जिले में अधिकतम तापमान 42 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहा. एक बार फिर से धीरे-धीरे सूर्य देव अपने तेवर तल्ख करते जा रहे हैं. सुबह से ही गर्मी ने अपना प्रचंड रूप दिखाना प्रारंभ कर दिया था. जिससे शहर ही नहीं बल्कि गांव की गलियां भी सूनी दिखायी दे रही थीं. वहीं लग्न का समय होने के कारण बाजार में लोगों का आना-जाना लगा रहा. लेकिन जो लोग बाजार आवागमन कर रहे थे तो वे शीतल पदार्थों का सेवन भी कर रहे थे.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular