Monday, December 16, 2024
HomeWorldZakir Naik : बाजारू…आखिर जाकिर नाइक ने क्या कहा कि भड़क गईं...

Zakir Naik : बाजारू…आखिर जाकिर नाइक ने क्या कहा कि भड़क गईं पाकिस्तानी लड़कियां

Zakir Naik : विवादित इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक इन दिनों काफी चर्चा में हैं. भारत का भगोड़ा इन दिनों पाकिस्तान में है जहां वह अपने बयानों को लेकर घिरता जा रहा है. जाकिर नाइक के अलग-अलग शहरों में दिए जा रहे बयान आलोचना का कारण है. खासतौर से महिलाओं पर जाकिर के बयान से पाकिस्तानी औरतें नाराज हैं और भड़क गईं हैं. दरअसल, जाकिर का एक और बयान अब पाकिस्तान में विवाद की वजह बन चुका है, जिसमें उन्होंने गैरशादीशुदा लड़कियों को बाजारू कह दिया है.

जाकिर नाइक से एक कार्यक्रम में 10वीं क्लास की बच्ची ने सवाल किया था कि इस्लाम मर्दों को 4 शादी की इजाजत क्यों देता है? इस पर जाकिर ने कहा कि ये महिलाओं की हिफाजत के लिए है. ऐसा इसलिए क्योंकि कुंवारी लड़कियों को लोग गलत नजर से देखते हैं. उसने यहां तक कह दिया कि बिना मर्द के बाहर घूमने वाली औरतों को पब्लिक प्रोपर्टी या बाजारू औरत की तरह देखा जाता है. जाकिर के इस बयान पर यूट्यूबर निमरा अहमद ने आम जनता से राय ली.

Zakir naik : बाजारू…आखिर जाकिर नाइक ने क्या कहा कि भड़क गईं पाकिस्तानी लड़कियां 3

जाकिर नाइक पर भड़की पाकिस्तानी लड़की

जाकिर के बयान पर निमरा से बात करते हुए पाकिस्तानी लड़कियों का गुस्सा फूट रहा है. निमरा से एक लड़की ने कहा कि बच्ची के सवाल पर जिस तरह का जवाब जाकिर नाइक की ओर से दिया गया, वो दिखाता है कि उनको चीजों की समझ बिल्कुल नहीं है. वो ये नहीं जानते हैं कि बच्चे से किस तरह बात की जाए.

Zakir Naik 1
Zakir naik : बाजारू…आखिर जाकिर नाइक ने क्या कहा कि भड़क गईं पाकिस्तानी लड़कियां 4

जाकिर नाइक फैलाते हैं नफरत

पाकिस्तान की एक और लड़की ने जाकिर नाइक को करारा जवाब दिया और उनके बयान को शर्मनाक बताया. लड़की ने कहा कि उनको कम से कम अपने घर की लड़कियों, बेटी-बहनों के बारे में सोचना चाहिए. कुछ बोलने के पहले सोच लेना चाहिए. पाकिस्तानी लड़कियों ने यहां तक कह दिया कि जाकिर अमन के नाम पर गलत चीजों का प्रचार करते हैं.वे नफरत फैलाते हैं.

Read Also : Zakir Naik : भगोड़े इस्लामी उपदेशक जाकिर नाइक पर चला भारत का डंडा, मोदी सरकार ने उठाया बड़ा कदम


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular