Tuesday, December 17, 2024
HomeEntertainmentYudhra: क्या राघव का विलन अवतार सिद्धांत पर पड़ेगा भारी, ट्रेलर 2...

Yudhra: क्या राघव का विलन अवतार सिद्धांत पर पड़ेगा भारी, ट्रेलर 2 में दिखा दमदार एक्शन अवतार

सिद्धांत चतुर्वेदी ने गैलेक्सी में किया ट्रेलर लॉन्च  

Yudhra: सिद्धांत चतुर्वेदी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘युध्रा’ का दूसरा एक्शन से भरपूर ट्रेलर आखिरकार लॉन्च हो चुका है. गैलेक्सी गैलेक्सी सिनेमा, मुंबई में हजारों फैंस और मीडिया की मौजूदगी में सिद्धांत ने धांसू ट्रेलर रिलीज किया. एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित इस फिल्म का दूसरा ट्रेलर दर्शकों को फिल्म की रोमांचक लड़ाई के बारे में बता रहा है, जो एक नई ऊंचाई पर ले जाएगी.  

ट्रेलर 2 में सिद्धांत और राघव की जबरदस्त भिड़ंत  

‘युध्रा’ का दूसरा ट्रेलर सिद्धांत चतुर्वेदी के किरदार युध्रा और राघव जुयाल के विलेन शफीक के बीच की भयंकर लड़ाई को दर्शाता है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि युध्रा गुस्से से भरा हुआ है और शफीक उसका सबसे बड़ा दुश्मन है. दोनों की भिड़ंत से फिल्म में एक्शन की नयी परिभाषा बनने वाली है.

Yudhra

दमदार डायलॉग और धमाकेदार एक्शन  

ट्रेलर 2 में धमाकेदार डायलॉग्स और पावरफुल एक्शन सीक्वेंस देखने को मिले हैं. सिद्धांत का किरदार युध्रा ट्रेलर में अपने एक्शन मूव्स और एंग्री अवतार से फैंस का दिल जीत रहा है. दूसरी ओर, राघव जुयाल का किरदार शफीक खतरनाक विलेन के रूप में सामने आता है, जो युध्रा के सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी करता है. इस ट्रेलर ने फैंस की उम्मीदों को और भी बढ़ा दिया है.  

फिल्म की रिलीज डेट और कास्ट  

‘युध्रा’ को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म 20 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. सिद्धांत चतुर्वेदी और राघव जुयाल के साथ गजराज राव, राम कपूर और राज अर्जुन जैसे बड़े कलाकार भी फिल्म में नजर आएंगे.

क्यों देखनी चाहिए ‘युध्रा’?  

‘युध्रा’ एक ऐसा एक्शन थ्रिलर है, जो बॉलीवुड में एक नई पहचान बना सकता है. सिद्धांत चतुर्वेदी का एंग्री यंग मैन अवतार और राघव जुयाल का खतरनाक विलेन के रूप में परिवर्तन फिल्म का हाईलाइट है. इसके साथ ही दमदार डायलॉग्स और एक्शन सीक्वेंस इसे एक कंप्लीट पैकेज बनाते हैं, जिसे आपको मिस नहीं करना चाहिए.

Also read:किल के एक्शन को टक्कर दते हुए नजर आयी सिद्धांत की फिल्म, क्या है इस कहानी का महाभारत से कनेक्शन

Also read:किल के बाद दोबारा विलन के रोल में नजर आयेंगे राघव एक्शन होगा 1 लेवल ज्यादा

Also read:अनन्या पांडे की नई वेब सीरीज के ट्रेलर में बड़ा ट्विस्ट, सिद्धांत चतुर्वेदी के कनेक्शन ने बढ़ाई दिलचस्पी



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular