Saturday, December 21, 2024
HomeEntertainmentYrf spy universe: क्या ये तीन फिल्में बनाएंगी सबसे बड़ी पिक्चर?, यूनिवर्स...

Yrf spy universe: क्या ये तीन फिल्में बनाएंगी सबसे बड़ी पिक्चर?, यूनिवर्स में नये किरदार करेंगे कहानी को ओर भी मजेदार

स्पाई यूनिवर्स का बड़ा प्लान

Yrf spy universe:सलमान की टाइगर सीरीज हों या शाहरुख की पठान या ऋतिक की वॉर इस यूनिवर्स कि सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है. अब स्पाई यूनिवर्स अपने अगले प्रोजेक्टस के साथ तयार है जो जल्द ही इस यूनिवर्स में और भी ट्विस्ट और टर्न लेके आयेंगे.इज यूनिवर्स की तीन खास फिल्में आने वाली हैं, जिनका ऐलान हो चुका है. आइए जानते हैं ये फिल्में कैसे देश की सबसे बड़ी पिक्चर का भविष्य तय करेंगी.

शाहरुख और सलमान का जादू

जब-जब शाहरुख खान और सलमान खान की फिल्में आती हैं, तो माहौल पहले से ही सेट हो जाता है. जब ये दोनों एक ही फिल्म में साथ आते हैं, तो लोगों में खासा उत्साह होता है. ‘पठान’ और ‘टाइगर 3’ में दोनों के कैमियो रोल्स ने लोगों को खूब पसंद आए. अब सोचिए अगर दोनों एक फिल्म में एक-दूसरे के खिलाफ हों, तो क्या होगा? 

टाइगर वर्सेज पठान’ का ट्विस्ट

वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की सबसे बड़ी फिल्म ‘टाइगर वर्सेज पठान’ होगी. इसमें शाहरुख और सलमान खान आमने-सामने होंगे. यह लड़ाई इस फिल्म को देश की सबसे बड़ी पिक्चर बना सकती है. तीन घंटे की फिल्म में दोनों खान के फैंस का जबरदस्त क्रेज देखने को मिलेगा.

Yrf spy universe: क्या ये तीन फिल्में बनाएंगी सबसे बड़ी पिक्चर? , यूनिवर्स में नये किरदार करेंगे कहानी को ओर भी मजेदार 2

Also read:शाहरुख खान और सलमान-ऋतिक के बीच बॉक्स ऑफिस का महायुद्ध: कौन बनेगा फिल्म इंडस्ट्री का बादशाह?

Also read: Shah rukh khan: क्या ‘स्वदेस’ फिर से करेगी कमाल? जानिए क्या कहते हैं रोनी स्क्रूवाला

तीन फिल्मों का महत्व

इस सबसे बड़ी फिल्म का भविष्य वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की तीन आने वाली फिल्मों पर निर्भर करेगा. इन फिल्मों पर काम शुरू हो चुका है और इन्हें ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है.

वॉर 2: ऋतिक और जूनियर एनटीआर की जंग

पहली फिल्म है ‘वॉर 2’. इसमें ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर होंगे. फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है। दोनों के बीच तगड़े एक्शन सीन्स होंगे. यह फिल्म 2025 में रिलीज होगी.

अल्फा: आलिया और बॉबी देओल की धमाकेदार जोड़ी

दूसरी फिल्म है अल्फा इसमें आलिया भट्ट, शरवरी वाघ और बॉबी देओल नजर आएंगे। बॉबी देओल की एनिमल के बाद का क्रेज इसमें चार चांद लगाएगा. यह फिल्म अगले साल के आखिर तक रिलीज हो सकती है.

पठान 2: शाहरुख की वापसी

तीसरी फिल्म है ‘पठान 2’. शाहरुख खान की यह फिल्म कई रिकॉर्ड्स तोड़ चुकी है. अब इसका सीक्वल बनने वाला है. दीपिका पादुकोण की वापसी की खबरें हैं, पर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. इस पर काम जल्द शुरू होगा.

क्या होगा स्पाई यूनिवर्स का भविष्य?

इन तीन फिल्मों के प्रदर्शन पर YRF स्पाई यूनिवर्स की सबसे बड़ी फिल्म ‘टाइगर वर्सेज पठान’ का भविष्य टिका है. फैंस को इन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है. देखना दिलचस्प होगा कि क्या ये फिल्में उम्मीदों पर खरी उतरेंगी और देश की सबसे बड़ी पिक्चर बनेगी.

Also read:Kill: क्या राघव जुयाल की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचाया? जानिए 4 दिन में की कितनी कमाई….


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular