शुभम मरमट/उज्जैन.सोना हमारी दिनचर्या का एक अभिन्न अंग है. अच्छी नींद व्यक्ति के अच्छे स्वास्थ्य की भी सूचक मानी जाती है. वास्तु शास्त्र में सोने का एक सही तरीका का वर्णन किया गया है. जिसका ध्यान रखने पर व्यक्ति कई तरह की समस्याओं से बच सकता है.वास्तु के अनुसार, गलत दिशा में सोने से वास्तु दोष होता है और नकारात्मक ऊर्जा तेजी से बढ़ती है. जिसका असर जीवन पर पड़ता है.वास्तु शास्त्र में सोने की दिशा व नियम के बारे में बताया गया है.आइए उज्जैन के ज्योतिष आचार्य रवि शुक्ला से जानते है सोने के लिए सही दिशा कौनसी शुभ है?
वास्तु शास्त्रों में पौराणिक काल से विश्राम करने यानी सोने को लेकर नियम व सिद्धांत बनाए गए हैं. इसके अनुसार, सोते समय आपका सिर कभी भी उत्तर दिशा की ओर नहीं होना चाहिए. हिंदू धर्म में उत्तर दिशा सिर करके केवल मृतक को सुलाया जाता है. मान्यता है कि उत्तर दिशा में सिर और दक्षिण दिशा की ओर पैर रखने से आत्मा को शरीर त्यागने में आसानी होती है. इसलिए उत्तर दिशा की ओर सिर करके सोना मृत्यु शय्या का प्रतीक माना जाता है.
किस दिशा मे सोना होता है शुभ जानिए
वास्तु शास्त्र के अनुसार सोने के लिए कई नियम देखने को मिलते है. अगर व्यक्ति सोते समय अपना सिर हमेशा पूर्व दिशा की ओर रखे तो यह बहुत ही शुभ फल डिटेल है. सूर्य का उदय भी पूर्व दिशा से होता है. सूर्य देव की ओर सिर करके सोने से मानसिक और स्वास्थ्य लाभ मिलता है. इसके अलावा आप दक्षिण दिशा की ओर भी सिर करके सो सकते हैं. लेकिन किसी भी स्थिति में उत्तर दिशा की ओर सिर करके न सोएं.
इस दिशा मे सोने से पड़ता है स्वास्थ्य पर असर
वास्तु के अनुसार, पश्चिम दिशा में सिर करके नहीं सोना चाहिए. मान्यता है कि इससे जीवन में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इससे स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. इस दिशा में सिर करके सोने से वैवाहिक जीवन में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए भूल से भी इस दिशा मे नहीं सोना चाहिए.
Tags: Astrology, Hindi news, Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news, Ujjain news
FIRST PUBLISHED : June 20, 2024, 13:03 IST