Thursday, December 19, 2024
HomeEntertainmentYoga Day 2024: बॉलीवुड के इन हसीनाओं के फिटनेस का सीक्रेट है...

Yoga Day 2024: बॉलीवुड के इन हसीनाओं के फिटनेस का सीक्रेट है योग

Yoga Day 2024: योग हमारी बॉडी के लिए कितना जरूरी है, इस बात से हम सभी वाकिफ हैं. योग से न केवल शरीर फिट रहता है बल्कि आपका चेहरा भी ग्लो करने लगता है. यही वजह है कि इस बात का पूरा ध्यान बॉलीवुड इंडस्ट्री के बहुत से सितारे जरुर रखते हैं. साथ ही इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेसेज भी हैं, जिनका फिगर और ग्लो देखकर आप यह बात मान ही नहीं सकते कि वह 40-50 साल के है. इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि योग ही है. ऐसे में आज हम आपको बॉलीवुड की उन हसीनाओं के नाम बताएंगे, जो अपने बिजी शेड्यूल से योग के लिए टाइम निकाल ही लेती हैं और इंडस्ट्री की सबसे फिट एक्ट्रेसेज की लिस्ट में शुमार हैं.

शिल्पा शेट्टी

फिटनेस की बात हो रही हो और उस लिस्ट में शिल्पा शेट्टी का नाम ना हो, यह तो वही बात हो गई मीठे की बात हो रही हो और जलेबी को भूल जाना. शिल्पा अपनी बॉडी का कितनी खूबसूरती से ध्यान रखती हैं, इस बात की खबर उनके फैंस से लेकर उनके नॉन फॉलोवर्स तक को है. योग की अहमियत शिल्पा बहुत अच्छे से जानती है, इसलिए कितनी भी बीजी रहने के बावजूद वह योग के लिए समय निकाल ही लेती हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि योग की शुरुआत उन्होंने कब की? तो हम बता दें कि 17 साल पहले एक्ट्रेस का एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें उनके गर्दन की हड्डी काफी कमजोर थी. इस पर उनके फिजियोथेरेपिस्ट ने उन्हें योग करने की सलाह दी. योग से उनके शरीर में काफी इंप्रूवमेंट हुआ और आज 17 बाद भी वह योग को अपना डेली रूटीन बना चुकी हैं.

मलाइका अरोड़ा

मलाइका अरोड़ा के फिटनेस के किस्से हर जगह मशहूर हैं. उन्हें अक्सर पैप्स जिम के बाहर स्पॉट करते रहते हैं. लेकिन क्या आपको पता यह फिटनेस क्वीन जिम के साथ-साथ योग के लिए भी बराबर टाइम निकलती है, और इसकी वीडियो वह आए दिन सोशल मीडिया पर शेयर करते रहती हैं. मायका का इतना फिटनेस फ्रीक होना ही इकलौता रीजन है कि उन्हें देखकर कोई यह कह ही नहीं सकता कि वह 50 साल की हैं.

Also Read विलेन की भूमिका में इन बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने भी खूब बटोरी सुर्खियां, लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा का नाम भी शामिल

बिपाशा बासु

बिपाशा बासु को उनके करियर की शुरुआती दिनों में उनके स्किन टोन और बॉडी को लेकर कई ट्रॉल्स का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद एक्ट्रेस ने अपनी बॉडी पर काफी ध्यान दिया और साल 2002 में आई फिल्म राज में उनका बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिला था. जिसके बाद फैंस इनके सेक्सी फिगर का राज जानने के लिए बावले हो गए थे. जिसपे बिपाशा ने बताया था कि वह एक्सरसाइज तो करती ही हैं, लेकिन इसके साथ-साथ वह हर रोज योग भी जरूर करते हैं. आए दिन बिपाशा इसकी वीडियो कभी अपने पति कारण ग्रोवर के साथ शेयर करती हैं तो कभी अपनी बेटी देवी को ट्रेन करते हुए शेयर करती हैं.

सुष्मिता सेन

सुष्मिता सेन बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक है. इन्हें इनकी ब्यूटी और इनके फिगर के लिए जाना जाता है. आज के समय में सुष्मिता 48 साल की हैं, लेकिन शायद ही कोई होगा, जो उन्हें उनकी उम्र का अंदाजा लगा सकता है. सुष्मिता चाहे कितनी ही व्यस्त क्यों न हो लेकिन वह योग के लिए समय जरूर निकलती हैं. इसकी वीडियो वह इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहती हैं.

Also Read- Bigg boss OTT 3: लग्जरी बेडरूम से लेकर ग्रैंड लिविंग हॉल तक, कुछ ऐसा दिखता है बिग बॉस का नया घर


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular