Yeh Rishta Kya Kehlata Hai twist: स्टार प्लस पर आने वाले सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नया ड्रामा शुरू होने वाला है. रूही फिर से अभीरा और अरमान के बीच दरार पैदा करने में लगी हुई है. सगाई की अंगूठी रूही चुरा लेती है और अभीरा को परेशानी का सामना करना पड़ता है. हालांकि मनीषा नकली अंगूठी की जगह असली अंगूठी को रख देती है क्योंकि उसे रूही के इरादों के बारे में पता चल जाता है. अरमान और अभीरा की अब सगाई हो चुकी है और शादी की तैयारी में पूरा परिवार लग गया है.
ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा
सीरियल के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभीरा, रूही से उसके पर्सनल मैटर में टांग अड़ाने के लिए नहीं कहती. वो स्कॉटलैंड में हनीमून की अपने प्लान के बारे में अरमान को बताने के रूही के फैसले पर सवाल खड़ा करती है. रूही कहती है उसे रोकने वाली वो कौन होती है. अभीरा कहती है अरमान की मंगेतर. ये सुनकर रूही की ईर्ष्या बढ़ जाती है. अभीरा कहती है वो उससे सीधे बात कर सकती है क्योंकि उसके मंगेतर के बारे में फैसले वो ले सकती है.
अभीरा को क्यों नीचा दिखाएगी रूही
ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि दादी सा अरमान और अभीरा की शादी के लिए 24 कैरेट का कार्ड बनवाती है. शादी में इतने पैसे खर्च होने को लेकर रूही, अभीरा को भड़काती दिखेगी. वो उसे कार्ड दिखाकर उसमें उसके माता-पिता का नाम लिखने के लिए कहेगी. रूही उसके और पोद्दार परिवार के बीच का स्टेटस उसे बताकर उसे नीचा दिखाने की कोशिश करेगी.
क्या अभीरा कहेगी रूही को अरमान से शादी करने के लिए
संजय भी अभीरा पर आरोप लगाएगा कि वो अरमान से पैसों के लिए शादी कर रही. क्या अभीरा इस शादी से पीछे हट जाएगी. क्या अभीरा, रूही को अरमान से शादी करने के लिए कहेगी. क्या अभीरा अपना प्यार कुर्बान करेगी. क्या होगा आगे.
Also Read- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभीरा ने खुद रोक दी अरमान संग अपनी सगाई, इस बार रूही नहीं कुछ और है वजह
Also Read- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: पोद्दार हाउस छोड़कर चला जाएगा अरमान, अभीरा को कहेगा ‘लालची’, आएगा बड़ा ट्विस्ट