Tuesday, December 17, 2024
HomeEntertainmentYeh Rishta Kya Kehlata Hai में पर नानी बनने पर शिवांगी जोशी...

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में पर नानी बनने पर शिवांगी जोशी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरा आशीर्वाद…

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है को टीवी पर 15 साल हो गए और फिर भी ये दर्शकों के बीच लोकप्रिय बना हुआ है. शो में सबसे पहले हिना खान और करण मेहरा थे. उनके जाने के बाद शिवांगी जोशी और मोहसिन खान शो में आए. शिवांगी, नायरा के रोल में दिखी और मोहसिन ने कार्तिक का रोल प्ले किया. उसके बाद तीसरे जेनरेशन में हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़ ने काम किया था. चौथे जेनरेशन में समृद्धि शुक्ला, रोहित पुरोहित, अभीरा और अरमान का रोल निभा रहे हैं. इस बीत शिवांगी ने शो में पर नानी बनने पर रिएक्ट किया.

ये रिश्ता क्या कहलाता है में पर नानी बनने पर शिवांगी जोशी ने तोड़ी चुप्पी

राजन शाही ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट पर हर साल गणपति बप्पा का स्वागत करते हैं. हर साल इस जश्न में शिवांगी जोशी पहुंचती है. शिवांगी इस बार सेट पर आई तो उन्होंने मीडिया से बात की. उनसे शो में पर-नानी बनने पर पूछा गया तो उन्होंने कहा, मेरा आशीर्वाद उनके साथ है. साथ ही कहा कि उन्हें उम्मीद है उनका शो अच्छा परफॉर्म कर रहा होगा. इस दौरान वहां पर समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित भी मौजूद थे.

ये रिश्ता क्या कहलाता है में क्या दिखाया जाएगा

ये रिश्ता क्या कहलाता है के लेटेस्ट एपिसोड की बात करें तो सीरियल में दिखाया जा रहा है कि अभीरा और अरमान की शादी की तैयारी चल रही है. अभीरा एक फंक्शन का आयोजन करती है, जिसमें वो अपने माता-पिता की तसवीर लगाती है. उन फोटोज को मनीष देखता है और उसे पता चलता है कि वो अभीरा के पर नानू है. इस बारे में वो पूरे पोद्दार परिवार को बताएंगे. अब देखना है कि रूही इस बात पर कैसे रिएक्ट करेगी.

Also Read- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: शो में होगी नयी एंट्री, अभीरा से वारिस की मांग करेगी दादीसा

Also Read- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की अक्षरा अब आएगी इस शो में नजर, हर्षद चोपड़ा नहीं इसके साथ करेंगी रोमांस, जान लें डेट


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular