Tuesday, December 17, 2024
HomeEntertainmentYeh Rishta Kya Kehlata Hai से निकाले जाने पर शहजादा रो पड़े

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai से निकाले जाने पर शहजादा रो पड़े

राजन शाही के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में कुछ समय पहले ही लीप आया था, जिसमें शहजादा धामी की एंट्री हुई थी. कुछ महीने काम करने के बाद अचानक मेकर्स ने शहजादा को शो से बाहर कर दिया. मेकर्स ने एक बयान जारी किया जिसमें उसपर अनप्रोफेशनल बिहेवियर के कारण उनका अनुबंध समाप्त करने का जिक्र किया गया. शहजादा के ऐसे निकाले जाने पर फैंस काफी शॉक्ड हो गए थे. अब एक्टर ने इसपर चुप्पी तोड़ी है.

ये रिश्ता क्या कहलाता है से निकाले जाने पर शहजादा धामी ने तोड़ी चुप्पी
ये रिश्ता क्या कहलाता है से शहजादा धामी को रातों-रात निकाल दिया गया था. अरमान ने सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू में बताया कि शो के निर्देशक ने उनके साथ बेहद गैर-पेशेवर बिहेव किया था. शहजादा ने महाबलेश्वर में शूटिंग को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि वो निर्देशक के पास गए और उन्हें भाई कहकर उनसे हाल-चाल पूछा. इसपर निर्देशक ने उनसे कहा कि उनके पास 36 और काम है और ऐसी चीजों के लिए उनके पास वक्त नहीं है. ये सुनकर वो काफी शॉक्ड हो गए थे.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: कुछ इस तरह अभीरा करेगी अरमान से प्यार का इजहार, क्या रूही का टूट जाएगा दुल्हन बनने का सपना

शहजादा धामी का छलका दर्द
शहजादा धामी ने एक और घटना के बारे में बताया कि जब एक दिन वो एक सीनियर एक्टर से बात कर रहे थे तो प्रोडक्शन मैन ने आकर बताया कि शॉट रेडी है. वो शॉ के लिए जाने वाले थे, तब उन्हें सीनियर एक्टर ने रोक लिया और बात सुन के जाने को कहा. जिसके बाद निर्देशक ने उनपर चिल्ला दिया और कहा कि मैं सिर्फ एक बार बुलाऊंगा, अगली बार मैं आपको उड़ा दूंगा. एक्टर ने बताया कि निर्देशक ने सारे क्रू को कहा था कि उन्हें शहजादा सर या नाम से ना बुलाया जाए. ये सब बताते हुए एक्टर रो पड़े. बता दें कि अब ये रिश्ता क्या कहलाता है में उनकी जगह रोहित पुरोहित नजर आते हैं.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular