Tuesday, December 17, 2024
HomeEntertainmentYeh Rishta Kya Kehlata Hai: फेक प्रेग्नेंसी रिपोर्ट का पर्दाफाश, अभीरा-अरमान बन...

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: फेक प्रेग्नेंसी रिपोर्ट का पर्दाफाश, अभीरा-अरमान बन सकते हैं माता-पिता

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर ये रिश्ता क्या कहलाता है अपने जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न के साथ दर्शकों को स्क्रीन से बांधे रखने में कभी असफल नहीं होता है. मेकर्स शो में तरह-तरह के ट्विस्ट और टर्न जोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. सीरियल का मौजूदा एपिसोड में, अभिरा परेशान हो जाती है क्योंकि पोद्दार रूही और रोहित की प्रेन्नेंसी की खबर का जश्न मनाते हैं. वहीं संजय को रूही और अभीरा की सच्चाई के बारे में पता चल जाता है. वह इससे अरमान को ब्लैकमेल करने की सौचता है और रूही की नाराजगी को फिर से बढ़ाने की कोशिश करता है. रूही को यह जानने के बाद ठगा हुआ महसूस होता है कि अभीरा अक्षरा मासी की बेटी है.

अपनी बहन रूही को बचाती है अभीरा

ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में, नवरात्रि सेलिब्रेशन शुरू होता है और हर कोई माता रानी की पूजा करता है. विद्या, रूही और अभीरा तैयार होकर मंदिर की ओर जाते हैं और अपने सिर पर मटकी को संतुलित करने की कोशिश करते हैं. महिलाएं कलश ले जाने की कोशिश करती हैं, जबकि उनके पति कलश चढ़ाते समय उनके पीछे-पीछे चलते हैं.

विद्या को सताती है ये चिंता

हालांकि, रूही अपनी ड्रेस में उलझ जाने के बाद संतुलन खो बैठती है. जिसके बाद अभीरा तुरंत उसे पकड़ लेती है और संभालती है. इल वाक्या के बाद रूही को एहसास होता है कि उसे उसकी परवाह है. इलर विद्या परेशान रहती है, उसे लगता है कि अभीरा कहीं रूही को कोई नुकसान न पहुंचा दें.

अभीरा-अरमान को पता चलता है वो बन सकते हैं माता-पिता

अगले सीन में, विद्या कावेरी को गद्दी से उतार देती है और परिवार की मुखिया बन जाती है. वह अभीरा को अपने कमरे से बाहर निकाल देती है और रूही को दे देती है. यही नहीं विद्या अभीरा को ताना भी मारती है, कि वो कभी भी पोद्दार हाउस को वारिस नहीं दे सकती. इस बीच, अभिरा और अरमान को पता चलता है कि वे माता-पिता बन सकते हैं और अस्पताल से उन्हें जो रिपोर्ट मिली है वह नकली है. दोनों खुशी से झूम उठे.

Also Read- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: शो में अभिमन्यु की मां मंजरी ने वापसी को लेकर तोड़ी चु्प्पी, कहा- मुझे अप्रोच…

Also Read- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: रूही की जाल में नहीं फंसेगी अभीरा, मां नहीं बन पाने की खबर जान करेगी ये काम


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular