Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: राजन शाही के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है से अचानक मेकर्स ने शहजादा धामी को बाहर निकाल दिया था. शहजादा की जगह रोहित पुरोहित ने ले ली. जब रोहित ने शो में एंट्री ली, तब दर्शकों को लगा कि वो इसमें फिट नहीं बैठेंगे. हालांकि उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग और मेहनत से फैंस को इम्प्रेस कर लिया. अब दर्शकों ने अरमान के रोल में उन्हें अपना लिया है. एक इंटरव्यू में रोहित ने बताया कि उन्हें पूरा यकीन था कि दर्शक उन्हें अपना लेंगे.
रोहित पुरोहित ने कही ये बात
रोहित पुरोहित अब अरमान के किरदार में पूरी तरह से रच-बस गए है. फिल्मीबीट ने जब उनसे पूछा कि लोगों ने अब उन्हें अरमान पोद्दार के रुप में स्वीकार कर लिया है, तो उन्हें कैसा लग रहा है. इसपर रोहित ने कहा, मैं बहुत खुश और संतुष्ट हूं. मैं जानता था कि कुछ एपिसोड के बाद जब मैं एक्टर्स और डायरेक्टर्स के साथ ताल-मेल बना लूंगा, तो दर्शक मुझे अपना लेंगे. जब आप किसी और के निभाए रोल को प्ले करते हैं, तो आप जानते हैं कि लोगों की आपसे कई सारी अपेक्षाए है और वो आपको बारीकी से देखते हैं.”
Also Read- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान के करीब जाने पर रूही से अभीरा लेगी इस तरह बदला, कोर्ट में होगा हाई वोल्टेज ड्रामा
Also Read- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: रूही की वजह से एक बार फिर से अरमान-अभीरा हुए आमने-सामने, दादी सा ने चली बड़ी चाल
Also Read- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभीरा के लिए अरमान बना बॉडीगार्ड, विद्या की जान बचाने के लिए इस शख्स ने भुलाई पुरानी दुश्मनी
रोहित पुरोहित ने फैंस को कहा शुक्रिया
रोहित पुरोहित ने आगे कहा कि, “मैं बहुत आभारी हूं दर्शकों का कि उन्होंने अरमान के रोल में मुझे अपना लिया.” वहीं, ये रिश्ता क्या कहलाता है के ट्रैक की बात करें तो सीरियल में दिखाया जा रहा है कि कोर्ट में अभीरा और अरमान आमने-सामने है. अरमान, रूही का केस लड़ रहा है और अभीरा उसके सामने है. अभीरा, रूही और अरमान को साथ देखकर जलती है और उसे गुस्सा आता है. वहीं, नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें अरमान और अभीरा अपनी शादी का प्लान बनाते हैं और दादी सा फिर उनके खिलाफ खड़ी हो जाती है. दादी सा अरमान के सामने एक शर्त रखती है.