Wednesday, October 30, 2024
HomeEntertainmentYeh Rishta Kya Kehlata Hai: रूही को इस शख्स ने आगे से...

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: रूही को इस शख्स ने आगे से बचाया, फंसी रह गई अभीरा, क्या खो देगी अपना बच्चा

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: रोहित पुरोहित और समृद्धि शुक्ला स्टारर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है हर दिन के साथ एंटरटेनिंग होता जा रहा है. शो में अभीरा और अरमान की हाल ही में शादी हुई और जल्द ही दोनों माता-पिता बनने वाले हैं. हालांकि अभीरा की प्रेग्नेंसी आसान नहीं है, क्योंकि उसे जान का खतरा है. इसलिए तो डॉक्टर ने उसे ओबर्शन करवाने की सलाह दी है. इसी बीच अब सीरियल में हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा.

ये रिश्ता क्या कहलाता है में क्या अभिरा खो देगी अपना बच्चा?

ये रिश्ता क्या कहलाता है में, हम देखते हैं कि अरमान (रोहित पुरोहित) अभीरा (समृद्धि शुक्ला) को समझाने की कोशिश करता है कि उसे ओबर्शन का ऑप्शन चुनना चाहिए. हालांकि, अभिरा ने ऑपरेशन कराने से इनकार कर दिया. वह बच्चा चाहती है और अरमान का पिता बनने का सपना पूरा करना चाहती है. अरमान का कहना है कि वह सिर्फ अपने सपने को पूरा करने के लिए उसकी जान जोखिम में नहीं डाल सकती, लेकिन अभीरा किसी तरह इस बात को टाल देती है. इसी बीच रूही भी प्रेग्नेंट हैं.

ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में क्या होगा खास

ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में हम रूही और अभीरा को आग में फंसते हुए देखेंगे. अरमान आता है और रूही को बचाता है. उसका कहना है कि वह उसे या उसके बच्चे को कुछ नहीं होने देगा. रूही फिर अरमान को बताती है कि अभीरा भी आग में फंस गई है. हालांकि वह अपनी पत्नी को ढूंढ़ नहीं पाता है, क्योंकि वह बेहोश हो जाती है. क्या अरमान अपने बच्चे को बचा पाएगा या फिर कोई बड़ी अनहोनी होने वाली है.

अभीरा-अरमान ने चारु और नीरज की बताई सच्चाई

ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड में अरमान और अभीरा ने सबके सामने खुलासा किया कि नीरज ने बिना सहमति के चारु को छूने की कोशिश की थी. अरमान ने गुस्से में नीरज को नारियल से मारा. अभीरा भी नीरज को थप्पड़ मारती है. अरमान ने चारु और नीरज की सगाई यह कहकर तोड़ दी कि उसने चारु के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की थी. जब चारु से सच्चाई के बारे में सवाल किया जाता है, तो वह कुछ नहीं बोलती है. वह अपने पिता और दादीसा से डरती है. मनीषा, कृष, रोहित और अन्य लोग अरमान और अभीरा के फैसले के साथ खड़े हैं. संजय हैरान है लेकिन बिजनेस डील बरकरार रखना चाहते है और इसलिए, चारु और नीरज की सगाई करने का फैसला करते हैं.

Also Read- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: रुही के सामने खुलेगा अभीरा की प्रेग्नेंसी का राज, नीरज करेगा खुद को बेगुनाह साबित

Also Read- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सगाई के दिन चारु को मिला ये बेशकीमती गिफ्ट, संजय करेगा मनीष की बेइज्जती


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular