Tuesday, December 17, 2024
HomeEntertainmentYeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभीरा के लिए अरमान बना बॉडीगार्ड

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभीरा के लिए अरमान बना बॉडीगार्ड

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: राजन शाही का सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है का लेटेस्ट ट्रैक बेहद दिलचस्प हो गया है, जिसे दर्शक पंसद कर रहे हैं. अभीरा और माधव वापस पोद्दार हाउस आ गए है. हालांकि माधव और अभीरा आउटहाउस में रह रहे हैं. कावेरी नहीं चाहती कि अभीरा उसके साथ घर में रहे. कावेरी ने अभीरा को चैलेंज दिया है कि वो कभी सफल वकील नहीं बन पाएगी. अभीरा ने अब ठान लिया है कि वो एक सक्सेसफुल वकील बनकर रहेगी.

अभीरा की मदद करने आगे आया अरमान

ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि अरमान, अभीरा का बॉडीगार्ड बन गया है. आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभीरा को ऑटो नहीं मिल पाता और इस वजह से वो काफी परेशान हो जाती है. अरमान उसकी मदद करता है और बारिश में भींग रही अभीरा के लिए छाता भी लाता है. दोनों ऑटो को शेयर करते है. रास्ता खराब होने की वजह अभीरा को कही चोट ना लग जाए, इसलिए वो उसका हाथ पकड़ लेता है.

Also Read:Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभीरा के लिए दादी सा से बगावत कर बैठा अरमान, क्या कावेरी समझ पाएगी अपने पोते के दिल की बात

Also Read- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: पोद्दार हाउस आते ही अभीरा की जान खतरे में पड़ी, माधव नहीं ये खास इंसान बचाएगा उसकी जान

Also Read: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की पुरानी रूही ने इस शो में मारी धमाकेदार एंट्री, बोलीं- मैं विराट की एक्स वाइफ…

विद्या की जान बचाएगी अभीरा

अभीरा को कोर्ट में केस नहीं मिलता और वो अपने पहले केस को खोजने लगती है. इसमें भी अरमान उसकी मदद करता है. अपना पहला क्लाइंट मिलने पर अभीरा बेहद खुश हो जाती है. वहीं, विद्या को पता चलता है कि माधव एक खतरनाक मिशन पर जाने वाला है. विद्या डरी हुई है और घर पर कोई नहीं है, जिससे वो अपने मन की बात करें. पोद्दार हाउस में ड्रिलिंग का काम हो रहा होता है और एक झूमर विद्या पर गिरने वाला होता है. अभीरा ये देख लेती है कि उसकी जान खतरे में है और वो उसकी मदद के लिए पोद्दार हाउस में कदम रखती है. ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज रात का एपिसोड मिस ना करें.

Also Read: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: दादी सा पर अरमान का फूटा गुस्सा, माधव और विद्या को एक करने के मिशन पर निकली अभीरा

The post Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभीरा के लिए अरमान बना बॉडीगार्ड, विद्या की जान बचाने के लिए इस शख्स ने भुलाई पुरानी दुश्मनी appeared first on Prabhat Khabar.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular