Wednesday, December 18, 2024
HomeBusinessYash Highvoltage IPO Allotment Status: 181.82 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ जुटाए ₹110...

Yash Highvoltage IPO Allotment Status: 181.82 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ जुटाए ₹110 करोड़

Yash Highvoltage IPO Allotment Status: वडोदरा स्थित यश हाईवोल्टेज ने 12 से 16 दिसंबर 2024 तक अपने एसएमई आईपीओ के लिए आवेदन स्वीकार किए. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 138-146 रुपये प्रति शेयर था और 1,000 शेयरों का लॉट साइज निर्धारित किया गया था. कंपनी ने इस आईपीओ के माध्यम से 110.01 करोड़ रुपये जुटाए. इसमें 93.51 करोड़ रुपये के 64.05 लाख नए शेयर और 11.30 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) शामिल थी.

आईपीओ के लिए निवेशकों की प्रतिक्रिया

यश हाईवोल्टेज के आईपीओ को शानदार प्रतिक्रिया मिली और इसे कुल 181.82 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ.

योग्य संस्थागत निवेशक (QIB): 123.7 गुना सब्सक्राइब

गैर-संस्थागत निवेशक (NII): 330.03 गुना सब्सक्राइब

खुदरा निवेशक: 151.52 गुना सब्सक्राइब

कंपनी की पृष्ठभूमि

यश हाईवोल्टेज जो जून 2002 में स्थापित हुई ट्रांसफॉर्मर बुशिंग के निर्माण और वितरण में विशेषज्ञता रखती है. इसकी विनिर्माण इकाई वडोदरा, गुजरात में स्थित है और इसकी वार्षिक उत्पादन क्षमता 7,000 बुशिंग है. कंपनी बुशिंग की मरम्मत, रेट्रोफिटिंग और प्रतिस्थापन सेवाएँ भी प्रदान करती है.

आवंटन की स्थिति की जाँच कैसे करें?

1.बीएसई आवंटन स्थिति पृष्ठ पर जाएं.

2.”इक्विटी” विकल्प चुनें.

3.”यश हाईवोल्टेज लिमिटेड” का चयन करें.

4.आवेदन संख्या और पैन आईडी दर्ज करें.

5.”I am not a robot” पर क्लिक करके सत्यापन करें और “सबमिट” बटन दबाएं.

Also Read: कॉनकॉर्ड एनवायरो के आईपीओ के खुलने की डेट हो गई कन्फर्म, जल्द खुलेगा सब्सक्रिप्शन

Also Read: Khan Sir Net Worth: Bihar के खान सर के पास कितनी है संपत्ति, कोचिंग पढ़ाकर खड़ा किया करोड़ों का साम्राज्य

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular