Wednesday, November 20, 2024
HomeSportsWTC Points Table: भारत की हार के बाद कितना बदला WTC अंक...

WTC Points Table: भारत की हार के बाद कितना बदला WTC अंक तालिका, देखें

WTC Points Table: बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम मे भारत को न्यूजीलैंड के हाथों पहले टेस्ट में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. न्यूजीलैंड की भारत में यह 36 साल बाद टेस्ट जीत है. यह मेहमान टीम की इस देश में तीसरी टेस्ट जीत है. न्यूजीलैंड ने सभी मोर्चे पर शानदार प्रदर्शन किया और भारत को हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने भारत को पहली पारी में 46 के स्कोर पर समेट दिया. भारत की हार का यह एक बड़ा कारण बना. हालांकि दूसरी पारी में भारत ने सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के 150 रन और ऋषभ पंत की 99 रनों की बेहतरीन पारी के दम पर वापसी करने की कोशिश की, लेकिन वे 106 रन की बढ़त ही ले पाए. न्यूजीलैंड ने आखिरी दिन दो विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाकर जीत हासिल कर ली.

WTC Points Table: भारत अब भी टॉप पर

भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में इस मैच से पहले पहले स्थान पर था. इस हार के बाद भी भारत पहले ही स्थान पर है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया का PCT 74.24 है. दूसरी ओर, न्यूजीलैंड इस जीत के बाद 44.44 के PCT के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गया है. ऑस्ट्रेलिया 62.50 PCT के साथ दूसरे स्थान पर बरकरार है, जबकि श्रीलंका ने 55.56 के PCT के साथ तीसरे स्थान पर काबिज है. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जीत दर्ज करने के बावजदू पाकिस्तान की टीम इस तालिका में फिलहाल 25.93 PCT के साथ आठवें नंबर पर है.

IND vs NZ: दूसरे टेस्ट में होगी शुभमन गिल की वापसी, नेट पर किया इस खतरनाक गेंदबाज का सामना

WTC Points Table

WTC Points Table: बांग्लादेश, पाकिस्तान से आगे

वहीं, इंग्लैंड की टीम पांचवें नंबर पर है. तालिका में सबसे नीचे वेस्टइंडीज की टीम है. बांग्लादेश, पाकिस्तान से एक पायदान ऊपर सातवें नंबर पर है. टीम इंडिया के पास लगातार तीसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का मौका है. इससे पहले दो बार भारत इस चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा है, लेकिन खिताब नहीं उठा पाया है. पहले संस्करण में भारत को न्यूजीलैंड से ही फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था, जबकि दूसरे संस्करण में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों शिकस्त मिली थी. भारत को अब भी इस ट्रॉफी का इंतजार है.

20101 Pti10 20 2024 000170B 2
Bengaluru: new zealand’s players and indian players shake hands after the former won the first test cricket match between india and new zealand

WTC Points Table: न्यूजीलैंड की भारत में तीसरी जीत

पहले टेस्ट की बात करें तो आखिरी दिन रविवार को न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने जसप्रीत बुमराह के आक्रामक स्पैल से बचते हुए भारत को 8 विकेट से हरा दिया. हालांकि, हार के बावजूद भारतीय टीम पूरी तरह से निराश नहीं होगी क्योंकि उन्होंने पहली पारी में 46 रन पर आउट होने के बाद वापसी करते हुए सराहनीय जज्बा दिखाया है. यह न्यूजीलैंड की भारतीय धरती पर तीसरी टेस्ट जीत है. इससे पहले 1988 में जॉन राइट की अगुवाई वाली टीम ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत को 136 रनों से हराया था. इससे भी पहले न्यूजीलैंड ने 1969 में नागपुर में जीत दर्ज की थी.



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular