Thursday, December 12, 2024
HomeSportsWTC Points Table: द. अफ्रीका का बड़ा उलटफेर, श्रीलंका के खिलाफ जीत...

WTC Points Table: द. अफ्रीका का बड़ा उलटफेर, श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद भारत के लिए बढ़ीं मुश्किलें

WTC Points Table: द. अफ्रीका एक महीने पहले तक WTC प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर था. लेकिन आज वह पहले स्थान पर काबिज है और लॉर्ड्स में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलने का सबसे बड़ा दावेदार बन कर उभरा है. द. अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से जीत हासिल की है. पहले टेस्ट में जीत के बाद उसने ऑस्ट्रेलिया को हटाकर दूसरे स्थान पर कब्जा किया था और अब दूसरे टेस्ट में जीत हासिल करने के बाद उसने फिर से ऑस्ट्रेलिया को हटाकर टॉप पर जगह बना ली है.

दूसरे टेस्ट के आखिरी दिन श्रीलंका को 143 रन बनाने थे, जबकि द. अफ्रीका को पांच विकेट की जरूरत थी. रन और विकेट की जंग में द. अफ्रीका ने बाजी मारी और केवल 34 रन पर ही पाचों विकेट गिरा दिए. द. अफ्रीका के लिए केशव महाराज ने अपनी स्पिन गेंदबाजी का जलवा बिखेरा. उन्होंने 5 श्रीलंकन बल्लेबाजों को आउट करते हुए अपने कैरियर चौथा पांच विकेट हॉल हासिल किया. द. अफ्रीका ने पिछले 4 सालों में 13 टेस्ट मैचों में से 11 में जीत हासिल की है. अपने जमीन पर उसे जो दो हार मिली हैं, वह उसे भारत के खिलाफ ही झेलनी पड़ी हैं.  

WTC के फाइनल की राह अब और हुई कठिन

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की जंग अब और कांटेदार हो चली है. द. अफ्रीका के दूसरे टेस्ट में जीत के बाद PCT (जीत प्रतिशत) 63.33 पहुंच चुका है. 60.71 प्रतिशत के साथ ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है, जबकि भारत एडिलेड टेस्ट में हार के बाद 57.29 PCT के साथ तीसरे स्थान पर है. चौथे स्थान पर खिसके श्रीलंका के लिए अब लॉर्ड्स में फाइनल का सपना अब पूरी तरह धूमिल हो गया है. हालांकि उसे अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी धरती पर दो टेस्ट मैच खेलने हैं.

इंग्लैंड ने भी न्यूजीलैंड को दो टेस्ट मैचों में हराकर उसे छठें स्थान पर धकेल दिया है. इन दोनों टीमों के हार या जीत से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के साइकल पर कोई अंतर नहीं पड़ने वाला. क्योंकि इंग्लैंड अगर आखिरी मैच जीत भी लेता है तो भी उसका PCT अधिकतम 57.40 तक पहुंचेगा, जो फाइनल के लिए नाकाफी होगा. ऐसे में WTC के फाइनल में तीन टीमों के बीच ही मुख्य मुकाबला होने की उम्मीद है. 

WTC रैंकिंग की मौजूदा स्थिति

टीम मैच खेले जीत हार ड्रॉ प्वाइंट्स जीत प्रतिशत
दक्षिण अफ्रीका 10 6 3 1 76 63.33
ऑस्ट्रेलिया 14 9 4 1 102 60.71
भारत 16 9 6 1 110 57.29
श्रीलंका 11 5 6 0 60 45.45
इंग्लैंड 21 11 9 1 114 45.24
न्यूजीलैंड 13 6 7 0 69 44.23
पाकिस्तान 10 4 6 0 40 33.33
बांग्लादेश 12 4 8 0 45 31.25
वेस्ट इंडीज 11 2 7 2 32 24.24

तीन प्रमुख दावेदारों के बचे मैच

भारत, ऑस्ट्रेलिया और द. अफ्रीका तीन प्रमुख दावेदार हैं, जो WTC के फाइनल के लिए लड़ रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया को अभी भारत के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में तीन मैच खेलने हैं, जिनमें भारत को तीनों मैच जीतने पर ही लॉर्ड्स में फाइनल खेलने का टिकट मिलेगा. 

ऑस्ट्रेलिया को भारत के अलावा श्रीलंका में दो और टेस्ट खेलने हैं. जिनमें जीत का असर तभी पड़ेगा यदि वह भारत के खिलाफ तीनों मैच हार जाए.

श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट जीतने के बाद आत्मविश्वास से लबरेज द. अफ्रीका को पाकिस्तान से दो टेस्ट मैच खेलने हैं. अगर द. अफ्रीका दोनों टेस्ट मैच जीतता है तो वह निश्चित रूप से फाइनल खेलने का हकदार होगा.

पैसों को लेकर ऋषभ पंत ने छोड़ी दिल्ली कैपिटल्स, कोच हेमंग बदानी ने किया सनसनीखेज खुलासा

इंग्लैंड के इस बल्लेबाज से सचिन-द्रविड़ के रिकॉर्ड पर खतरा, 33 साल की उम्र में ही कर दिया कमाल



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular