Friday, December 13, 2024
HomeSportsWTC की डगर पर मुश्किल ही मुश्किल! एडिलेड टेस्ट में हार से...

WTC की डगर पर मुश्किल ही मुश्किल! एडिलेड टेस्ट में हार से तीसरे स्थान पर फिसला भारत, अब केवल यही रास्ता बाकी

एडिलेड के दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी है. कप्तान पैट कमिंस की अगुवाई वाली कंगारू टीम ने इस जीत के साथ सीरीज में 1-1 से बराबरी भी कर ली है. गुलाबी गेंद के बादशाह ऑस्ट्रेलिया ने अपनी बादशाहत कायम रखते हुए एडिलेड में लगातार आठवां टेस्ट जीता. लेकिन इस जीत ने भारत के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की संभावना को और धूमिल कर दिया है. हालांकि भारत अब भी फाइनल में पहुंच सकता है. 

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की अंक तालिका में इस हार के बाद भारत की स्थिति पर बड़ा असर पड़ा है. लगातार दो बार (2021 और 2023) फाइनल में पहुंचने वाली इंडियन टीम अब तीसरे स्थान पर फिसल गई है. हार के बाद भारत का अंक प्रतिशत (PCT) भी घटकर 57.29 रह गया है. दूसरे स्थान पर द. अफ्रीका ने अपन कब्जा बरकरार रखा है. तीसरे स्थान पर खिसकने के बाद अब फाइनल में पहुंचने की राह भी मुश्किल हो गई है. जबकि इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान से फिर से टॉप पर पहुंच गया है. पर्थ में मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया फाइनल की दावेदारी में फिर से आ गया है. 60.71 PCT के ऑस्ट्रेलिया सूची में पहले स्थान पर पहुंच गया है.

WTC रैंकिंग की मौजूदा स्थिति

टीम मैच खेले जीत हार ड्रॉ प्वाइंट्स जीत प्रतिशत
ऑस्ट्रेलिया 14 9 4 1 102 60.71
दक्षिण अफ्रीका 9 5 3 1 64 59.26
भारत 16 9 6 1 110 57.29
श्रीलंका 10 5 5 0 60 50
इंग्लैंड 21 11 9 1 114 45.24
न्यूजीलैंड 13 6 7 0 69 44.23
पाकिस्तान 10 4 6 0 40 33.33
बांग्लादेश 12 4 8 0 45 31.25
वेस्ट इंडीज 11 2 7 2 32 24.24

भारत के पास अब क्या है विकल्प

भारत को वर्तमान WTC साइकल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और तीन मैच खेलने हैं. भारत के सभी मैच जीतने पर उसका PCT अधिकतम 64.03 पहुंचेगा, लेकिन इसके बाद भी यह फाइनल में पहुंचने की गारंटी नहीं दे सकती, क्योंकि दूसरे स्थान पर काबिज द. अफ्रीका को श्रीलंका के खिलाफ एक और टेस्ट के साथ पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट अपनी घरेलू धरती पर ही खेलना है. श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में मिली जीत ने द. अफ्रीका को सीधे दूसरे नंबर पर पहुंचा दिया था, अगर वह अपने तीनों मैच जीत लेता है तो उसका PCT 69 से ज्यादा हो जाएगा.

ऑस्ट्रेलिया को भारत के अलावा श्रीलंका के खिलाफ उसकी धरती पर दो टेस्ट मैच और खेलने हैं, जहां परिस्थितियां अलग होंगी. लेकिन भारत के पास एकमात्र विकल्प ऑस्ट्रेलिया में बाकी बचे जीतना है. भारत का तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से गाबा, ब्रिसबेन में खेला जाएगा. इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया कभी नहीं हारा था, लेकिन टीम इंडिया ने पिछली बार इस घमंड को तोड़ा था. भारत को इन बाकी बचे तीन मैचों में जीत ही टॉप 2 में बरकरार रखेगी.

यह भी पढ़ें: सिराज-ट्रेविस घमासान में कब क्या-क्या हुआ? देखें घटना की एक-एक डिटेल


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular