भारत के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने घोषणा की कि रणजी ट्रॉफी के वर्तमान सत्र के वह क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. बंगाल के इस 40 वर्षीय विकेटकीपर ने 2010 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण के बाद से 40 टेस्ट और नौ एकदिवसीय मैच खेले. साहा ने अपना पहला मैच द. अफ्रीका के विरुद्ध खेला था.
साहा ने सोशल मीडिया पर जारी पोस्ट में लिखा, क्रिकेट में एक शानदार सफर के बाद यह मेरा आखिरी सत्र होगा. मैं आखिरी बार बंगाल का प्रतिनिधित्व करने और संन्यास लेने से पहले केवल रणजी ट्रॉफी में खेलने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. उन्होंने रविवार देर रात जारी पोस्ट में कहा आइए इस सत्र को यादगार बनाएं. पिछले साल केंद्रीय अनुबंध सूची से बाहर होने से पहले साहा लंबे समय तक भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा रहे. साहा ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2021 में न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेला था.
पिछले महीने की 24 तारीख को ही 40 साल के होने वाले साहा ने रणजी में प. बंगाल के लिए प्रतिनिधित्व किया. विकेटकीपर बल्लेबाज पश्चिम बंगाल के शक्तिगढ़ में पैदा हुए थे. उन्होंने आईपीएल में गृह राज्य की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, गुजरात टाइटन्स के लिए क्रिकेट खेला. साहा ने अपने पदार्पण मैच में शतक लगाया था, लेकिन धोनी की चमक के आगे वे ज्यादा सफलता हासिल नहीं कर सके. हालांकि वे आईपीएल में खेलेंगे या नहीं इस पर कोई सूचना नहीं दी है.