WPL 2025: महिला प्रीमियर लीग 2025 की मिनी नीलामी में सबसे महंगी बिकने वाली सिमरन शेख ने भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली से मिलने की इच्छा जताई. इस अनकैप्ड बल्लेबाज ने भारतीय टीम की ओर से खेलने का लक्ष्य रखा है. हाल ही में संपन्न WPL 2025 की नीलामी में गुजरात जायंट्स ने इस खिलाड़ी को खरीदने के लिए अपना खजाना खोल दिया और 1.9 करोड़ रुपये की बड़ी लगाकर इन्हें अपनी टीम में शामिल किया.
WPL 2025: टीम इंडिया के लिए खेलना सिमरन का सपना
सिमरन शेख ने एएनआई से बातचीत में कहा, “मेरा सपना एक बार विराट कोहली से मिलना है. मैं सिर्फ भारत की जर्सी चाहती हूं और इसीलिए मैं ये सारे प्रयास कर रही हूं.” दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच अनकैप्ड बल्लेबाज के लिए बोली लगाने की होड़ मच गई. उनका बेस प्राइस 5 लाख रुपये था और जायंट्स ने उन्हें 1.9 करोड़ रुपये की भारी रकम पर खरीदा. टूर्नामेंट के उद्घाटन सत्र में, सिमरन ने यूपी के लिए खेला और नौ मैचों में उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा.
WPL 2025: नीलामी में इलेक्ट्रीशियन की बेटी बनी करोड़पति, लड़कों के साथ क्रिकेट खेलती थी सिमरन शेख
WPL Auction 2025: कौन हैं सिमरन शेख, जिनके लिए गुजरात ने खर्च किए 1.9 करोड़
WPL 2025: सिमरन ने माता-पिता को दिया धन्यवाद
सिमरन का मानना है कि फ्रैंचाइजी में योगदान देना उनकी जिम्मेदारी है और उन्होंने कहा, “मैं जीजी (गुजरात जायंट्स) परिवार को धन्यवाद देती हूं. इतनी बड़ी राशि मिलने के बाद अब उनके लिए प्रदर्शन करना मेरी जिम्मेदारी है. मैं अपने माता-पिता को धन्यवाद देती हूं क्योंकि मेरे समुदाय में ऐसी चीजों के लिए ज्यादा समर्थन नहीं है, लेकिन उन्होंने हमेशा मेरा समर्थन किया.” नीलामी के बाद गुजरात के मुख्य कोच माइकल क्लिंगर ने कहा कि टीम की प्राथमिकता ऐसे खिलाड़ियों को हासिल करना है जो अंतिम एकादश में प्रभाव डाल सकें और सिमरन टीम के लिए एक मूल्यवान खिलाड़ी हैं.
WPL 2025: गुजरात जायंट्स की पूरी टीम
एशले गार्डनर, बेथ मूनी, दयालन हेमलता, हरलीन देयोल, लौरा वोल्वार्ड्ट, शबनम शकील, तनुजा कंवर, फोबे लिचफील्ड, मेघना सिंह, काशवी गौतम, प्रिया मिश्रा, मन्नत कश्यप, भारती फुलमाली, सयाली सतघरे, डिएंड्रा डॉटिन, सिमरन शेख, डेनिएल गिब्सन, और प्रकाशिका नाइक.