Tuesday, December 17, 2024
HomeWorldWorld News : दुनिया का पहला 3डी प्रिंटेड होटल एक अजूबा है

World News : दुनिया का पहला 3डी प्रिंटेड होटल एक अजूबा है

World News : मनुष्य की कल्पना का जवाब नहीं है. अपनी कल्पना से उसने एक से बढ़कर एक आश्चर्यजनक चीजों को तैयार किया है. कहीं घूमते होटल हैं, तो कहीं पानी पर तैरता होटल. अब बारी है 3डी प्रिंटेड होटल की. जिसे देखने के बाद आप आश्चर्यचकित हुए बिना नहीं रहेंगे. अमेरिका में तैयार होने वाला यह होटल दुनिया का पहला 3D प्रिंटेड होटल है.

यहां बन रहा है दुनिया का पहला 3डी प्रिंटेड होटल

थ्रीडी प्रिंट के जरिये बनने वाला दुनिया का पहला होटल अमेरिका के टेक्सास के मार्फा शहर के बाहरी इलाके में तैयार हो रहा है. इसका आकार क्रेन की तरह है. यह होटल 40 एकड़ (16 हेक्टेयर) में फैला है. इसमें 43 होटल यूनिट और 18 रेसिडेंशियल होम बनाये जा रहे हैं. ये सभी थ्रीडी प्रिंटेड हैं. इस होटल का नाम एल कोसमिको (El Cosmico) है. इस होटल के 2026 तक पूरी तरह बनकर तैयार हो जाने की उम्मीद है.

एक रात ठहरने के लिए 200 से 450 डॉलर करने होंगे खर्च

यह दुनिया का अकेला थ्रीडी प्रिंटेड होटल है. इसे थ्रीडी प्रिंटेड कंपनी ICON और आर्किटेक कंपनी Bjarke Ingels Group मिलकर तैयार कर रहे हैं. होटल की पहली दो यूनिट बनकर तैयार है. इस सिंगल यूनिट में 12 फिट की दीवार है. ये दोनों ही यूनिट सिंगल स्टोरी हैं. एक यूनिट में तीन बेडरूम हैं. होटल की ये यूनिट कर्व शेप में है. दीवारों और फ्लोर का रंग बेज है, जिस पर थ्रीडी प्रिंट का काम ICON कंपनी कर रही है. इसमें 46.5 फीट चौड‍़ा, 15.4 फीट ऊंचा और 4.75 टन वजनी थ्रीडी प्रिंटर लगाया जा रहा है. इस होटल यूनिट में एक रात बिताने के लिए 200 से 450 डॉलर खर्च करना पड़ेगा.

स्पेशल सीमेंट से बनी है 3डी प्रिंटर की इंक

इस होटल में जिस थ्रीडी प्रिंटर का उपयोग हो रहा है, उसकी इंक स्पेशल सीमेंट बेस्ड मटेरियल, जिसे लैवक्रीट कहा जाता है, से तैयार की गयी है. ICON के CEO और संस्थापक जेसन बैलार्ड का कहना है कि मजदूर मौसम के अनुसार इस मटेरियल को एडजस्ट और मिक्स कर काम कर रहे हैं.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular