Thursday, December 19, 2024
HomeWorldWorld News : जानिए ट्रंप और हैरिस के समर्थकों के बारे में

World News : जानिए ट्रंप और हैरिस के समर्थकों के बारे में

World News : US Presidential Candidature : स्वास्थ्य कारणों से अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव से हटने के बाद राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने उत्तराधिकारी के तौर पर कमला हैरिस के नाम का प्रस्ताव किया था, परंतु पार्टी की ओर से तब उन्हें उम्मीदवार नामित नहीं किया गया था. परंतु अब कमला हैरिस आधिकारिक तौर पर डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार नामित हो गयी हैं. इस तरह हैरिस किसी प्रमुख पार्टी की तरफ से अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में लड़ने वाली पहली अश्वेत महिला बन चुकी है. अब वे वास्तविकता में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रतिद्वंद्वी हैं. हैरिस ने उपराष्ट्रपति पद के प्रत्याशी के तौर पर टिम वाल्ज का चुनाव किया है. अब जबकि कमला हैरिस आधिकारिक तौर पर डोनाल्ट ट्रंप के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं, तो यह जानना दिलचस्प होगा कि काैन-कौन सी प्रसिद्ध हस्तियां किसके पक्ष में खड़ी नजर आ रही हैं.

99 प्रतिशत डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन के प्रतिनिधि कमला के पक्ष में

59 वर्षीय कमला हैरिस को 2020 में हुए चुनाव में अमेरिकी इतिहास में पहली महिला उपराष्ट्रपति बनने का गौरव भी प्राप्त है. डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन के प्रतिनिधियों द्वारा किये गये ऑनलाइन मतदान के बाद मंगलवार (6 अगस्त, 2024) को उनका डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से नामांकन आधिकारिक हो गया. विदित हो कि 99 प्रतिशत प्रतिनिधियों ने हैरिस के पक्ष में मतदान किया.

कमला हैरिस हैं इन नामचीन लोगों की पसंद

अमेरिका में राजनीतिक सरगर्मी अपने चरम पर है. हाल ही में राष्ट्रपति पद की आधिकारिक उम्मीदवार नामित हुईं कमला हैरिस को नामचीन लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है. इस सूची में सबसे ऊपर हैं बराक ओबामा व उनकी पत्नी मिशेल ओबामा, जिन्होंने कमला की उम्मीदवारी का सबसे पहले समर्थन किया था. फोन पर बात कर उन्हें बधाई भी दी थी. कमला का साथ देने में मनोरंजन जगत भी पीछे नहीं है. अभिनेता व फिल्म निर्माता जॉर्ज क्लूनी, रैपर कार्डी बी और गायक बेयोंस ने तो उनके समर्थन में रैली तक कर डाली है. मॉडल क्रिस्टी ब्रिंक्ले, ब्रिटिश पॉप स्टार चार्ली एक्ससीएक्स ने भी सोशल मीडिया पर कमला की तारीफों के पुल बांधने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. गायिका, गीतकार, अभिनेत्री व निर्माता बारबरा स्ट्रीसैंड तथा गायक जॉन लीजेंड भी कमला हैरिस के पक्ष में खड़े नजर आते हैं. इन सबके अतिरिक्त अभिनेत्री यवेत्ते निकोल ब्राउन, जेसिका अल्बा, अभिनेत्री, निर्मात्री व बाल लेखिका जेमी ली कर्टिस, डॉक्यूमेंट्री फिल्म निर्माता व सामाजिक कार्यकर्ता अबिगैल डिज्नी, अभिनेता व निर्माता ब्रैडले विटफोर्ड, टेलीविजन निर्माता व पटकथा लेखक शोंडा राइम्स और बिल व हिलेरी क्लिंटन भी कमला के समर्थन में हैं.

ट्रंप के कद्रदानों की भी कमी नहीं है

यूं तो डोनाल्ड ट्रंप को चाहने वालों की कमी नहीं है, पर उन्हें कभी भी हॉलीवुड स्टारों का अधिक समर्थन नहीं मिला है. परंतु ऐसा भी नहीं है कि प्रसिद्ध लोग उनके कद्रदान नहीं हैं. रैपर, मॉडल व रियलिटी टीवी स्टार अंबर रोज, रियलिटी स्टार व अभिनेत्री सवाना क्रिस्ले, गायक क्रिस जैनसन, अभिनेत्री, स्टैंड-अप कमेडियन, लेखिका व निर्मात्री रोजने बर्र, संगीताकर, रैपर व गीतकार किड रॉक, अमेरिकी व्यवसायी डाना व्हाइट, पूर्व पेशेवर पहलवान हल्क होगन आदि ट्रंप के समर्थन में खड़े नजर आते हैं.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular