Millets: मोटा अनाज का प्रचलन इन दिनों भले ही कम हो गया है लेकिन एक दौर हुआ करता था जब हमारे बड़े-बुजुर्ग मोटा अनाज से बने व्यंजनों को ही खाना पसंद करते थे. हालांकि धीरे-धीरे मोटे अनाज का ट्रेंड कम होते गया. बहुत कम लोग जानते होंगे की मोटे अनाज हमारी सेहत लिए सबसे अधिक फायदेमंद होते हैं. चलिए जानते हैं मोटा अनाज खाने के फायदे…
मोटा अनाज क्या है?
मोटा अनाज में ज्वार, मक्का, जौ, बाजरा,रागी, सांवा, कांगनी आदि होते हैं. मोटा अनाज को पोषक तत्वों का भंडार कहा जाता है इसमें कई सारे विटामिन्स, जैसे कि विटामिन बी6 बीटा-कैरोटीन, नाइयासिन, फोलिक एसिड, पोटेशियम, मैग्नीशियम, जस्ता आदि पाए जाते हैं जो सेहत के लिए जरूरी होते हैं. मोटा अनाज के फायदे…
डायबिटीज के लिए
अगर आप डायबिटीज की समस्या से जूझ रहे हैं तो अपने डाइट में मोटा अनाज को जरूर शामिल करें. मोटा अनाज का सेवन कई तरह के मधुमेह में गुणकारी है. डॉक्टर्स का भी कहना है कि सभी लोगों को मोटा अनाज का ही सेवन करना चाहिए ताकि बीमारियों से बचा जा सके.
Also Read: क्या आईवीएफ से हमेशा जुड़वा बच्चे पैदा होते हैं? जानिए पूरा प्रोसेस
दिल के लिए
हृदय यानी दिल को दुरुस्त रखना है तो मोटा अनाज खाना शुरू कर दें. क्योंकि मोटे अनाज में कार्बोहाइड्रेट की मात्रा काफी कम होती है जो हाई बीपी और दिल से जुड़ी समस्याओं का खतरा कम करने में मदद करता है. मोटा अनाज नियमित रूप से खाने से शरीर में कोलेस्ट्रॉल भी कम होता और हार्ट अटैक आदि से बचा जा सकता है.
पाचन तंत्र के लिए
मोटा अनाज पाचन तंत्र के लिए भी काफी फायदेमंद होता है. नियमित रूप से मोटा अनाज खाने से पेट से जुड़ी समस्याएं जैसे कि कब्ज, गैस, एसिडिटी आदि को दूर किया जा सकता है.
Also Read: आईवीएफ क्या है? किस उम्र तक IVF से मां बन सकती हैं, जानिए पूरी डिटेल्स
हड्डियों के लिए
मोटा अनाज कैल्शियम भर-भर कर पाया जाता है जो हड्डियों के लिए काफी फायदेमंद होता है. अगर आप चाहते हैं कि हड्डियों का विकास हो और उन्हें मजबूती मिले तो मोटा अनाज खाना शुरू कर दें.