Friday, November 15, 2024
HomeHealthWorld Hypertension Day 2024: पहली बार कब मनाया गया था वर्ल्ड हाइपरटेंशन...

World Hypertension Day 2024: पहली बार कब मनाया गया था वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे

World Hypertension Day 2024: हर साल 17 मई को हाई ब्लड प्रेशर या हाइपरटेंशन यानी कि उच्च रक्तचाप डे मनाया जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को उच्च रक्तचाप के प्रति जागरूक करना है. क्योंकि जानकारी के अभाव के कारण दुनिया भर में हाइपरटेंशन के कारण हृदय रोगों और समय से पहले मौत ही लोगों की मौत हो जा रही है. उच्च रक्तचाप होने का कारण खराब जीवनशैली और फिजिकल एक्टिविटीज में कम भाग लेना भी है. इसलिए लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल 17 मई को विश्व उच्च रक्तचाप दिवस यानी वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे मनाया जाता है. चलिए जानते हैं पहली बार कब मनाया गया था वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे, इसका महत्व और इस साल की थीम…

पहली बार कब मनाया गया था वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर उच्च रक्तचाप या हाइपरटेंशन डे पहली बार कब मनाया गया था तो आपको बता दें पहली बार वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे, विश्व उच्च रक्तचाप लीग (डब्ल्यूएचएल) ने 14 मई 2005 को मनाया था. हालांकि साल 2006 से हर साल 17 मई को ही विश्व उच्च रक्तचाप दिवस (हाइपरटेंशन डे) के रूप मनाया जाना तय किया गया. कुछ रिसर्च में पाया गया कि दुनिया भर में एक अरब से अधिक लोगों को उच्च रक्तचाप है और यह एक असामयिक मौत का भी प्रमुख कारण है. हर साल हाई ब्लड प्रेशर से लगभग 7.5 मिलियन लोगों की मौत हो जाती है.

वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे का महत्व

गौरतलब है कि वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे का महत्व बेहद खास है. इसका मकसद लोगों को जागरूक करना है. ताकि समय रहते ही उच्च रक्तचाप के फैलाव, इसके लक्षणों और इससे निपटा जा सकें. क्योंकि उच्च रक्तचाप के जल्दी इलाज न होने के कारण भी लोगों की मौत हो जाती है. समय से इलाज से कई लोगों की जान बचाई जा सकती है.

Also Read: हाइपरटेंशन से खुद को बचाएं और लंबी आयु पाएं

वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे 2024 की थीम

बता दें कि वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे 2024 की थीम ” विश्व उच्च रक्तचाप दिवस 2024 का विषय है ‘अपने रक्तचाप को सटीक रूप से मापें, इसे नियंत्रित करें, लंबे समय तक जीवित रहें।’ (Measure Your Blood Pressure Accurately, Control It, Live Longer!) है.” आपको बताते चलें कि हाई बीपी के कारण दिल का दौरा पड़ने का खतरा भी रहता है. इसका सामान्य रक्तचाप 120/80 मिमी एचजी के दायरे में आता है. अगर नीचे वाला आंकड़ा 80 है तो इसका ब्लड प्रेशर लो माना जाता है और अगर ऊपर वाला आंकड़ा 120 के पार जाता है तो उसे उच्च रक्तचाप माना जाता है.

Also Read: बैठकर या लेटकर, किस तरह चेक करना चाहिए ब्लड प्रेशर? जानें सही तरीका


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular