Saturday, October 19, 2024
HomeSportsWomen's T20 World Cup: 14 साल बाद न्यूजीलैंड फाइनल में, फाइनल की...

Women’s T20 World Cup: 14 साल बाद न्यूजीलैंड फाइनल में, फाइनल की जंग में प्रोटीज से मुकाबला

ICC Women’s T20 World Cup के सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड कम स्कोर वाले मैच में शुक्रवार को वेस्टइंडीज को हराकर महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में प्रवेश किया. शारजाह में 18 अक्टूबर स्पिनर एडेन कारसन और एमेलिया केर के शानदार प्रदर्शन से न्यूजीलैंड 14 साल बाद फाइनल में पहुंचा. 2009 और 2010 में रनरअप रही न्यूजीलैंड का सामना को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से होगा. फाइनल कल रविवार को दुबई में होगा.

Nz batter in action during semifinal. Icc/x

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली न्यूजीलैंड टीम ने नौ विकेट पर 128 रन बनाए. ओपनर सूजा बेट्स और प्लिमर ने पहले विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी की. लेकिन उसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे और न्यूजीलैंड बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई. वेस्टइंडीज के लिये हरफनमौला प्रदर्शन करने वाली डोटिन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 22 रन देकर चार विकेट लिये.

वेस्टइंडीज के लिए डिएंड्रा डोटिन ने 22 गेंद में 33 रन बनाए. डोटिन ने 16वें ओवर में लिया ताहुहू को लगाये तीन आतिशी छक्के. अंतिम में जैदा जेम्स ने 14 रन बनाए, लेकिन वह नाकाफी रहा. कीवी ऑफ स्पिनर कारसन ने 29 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि केर ने चार ओवर में 14 रन देकर दो विकेट चटकाये जिसमें डोटिन का कीमती विकेट भी शामिल था. लो स्कोरिंग मैच में वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 120 रन ही बना सकी.

Wi
Emotional wi players after loss in semi final. Icc/x

अंतिम ओवर में वेस्टइंडीज को 15 रन की जरूरत थी, लेकिन बेट्स ने अनुशासित गेंदबाजी करते हुए सिर्फ सात ही रन दिये. कीवी कप्तान सोफी डेवाइन, बेट्स और ताहुहू का यह आखिरी टी20 टूर्नामेंट हो सकता है और वे इसे जीत के साथ यादगार बनाना चाहेंगी.

Nz Vs Wi
Sa and nz captains during pre tournament photo session. Icc/x

Women’s T20 World Cup: इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने बृहस्पतिवार को दुबई में ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराकर विश्व कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया था. अब रविवार को दक्षिण अफ्रीका का सामना न्यूजीलैंड से होगा.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular