Saturday, November 16, 2024
HomeSportsWomen T20 World Cup 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान

Women T20 World Cup 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान

Women T20 World Cup 2024: महिला विश्व कप 2024 को लेकर भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में सौंपी गई है. टीम में अनुभवी खिलाड़ियों के अलावा युवा खिलाड़ियों को भी जगह दी गई है. भारतीय टीम इस बार काफी मजबूत नजर आ रही है. भारत के तरफ से महिला टी20 विश्व कप 2024 में इस बार स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा जैसे बड़े चेहरे खेलते हुए नजर आएंगे. इसके अलावा टीम में राधा यादव और जेमिमा रोड्रिग्ज को भी जगह मिली है. महिला टी20 विश्व कप 2024 का आगाज 3 अक्टूबर से हो रहा है. वहीं भारतीय टीम का पहला मुकाबला 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के साथ खेला  जाएगा. इस टूर्नामेंट का आयोजन यूएई में होना है. मगर इसकी मेजबानी बांग्लादेश टीम कर रही है.

Women T20 World Cup 2024: हरमनप्रीत कौर ने संभाली टीम की कमान

आपकी जानकारी के लिए बता दें, भारतीय टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में है. टीम में अनुभवी खिलाड़ी के रूप में स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा को जगह दी गई है. वहीं जेमिमा रोड्रिग्ज, ऋचा घोष और यष्टिका भाटिया भी भारत को जीत दिलाने में अपना योगदान देती हुई नजर आएंगी. भारतीय टीम का पहला मुकाबला 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के साथ दुबई में खेला जाएगा. टीम इंडिया कुल 4 ग्रुप मैच खेलेगी. इसमें से 3 मैच दुबई में और एक मैच शारजाह में खेला जाएगा.

ALSO READ: Rohan Jaitley करेंगे जय शाह को रिप्लेस, संभालेंगे BCCI सचिव की कुर्सी

Women T20 World Cup 2024: 6 अक्टूबर को होगा पाक से सामना

भारतीय महिला टीम अभियान के तहत 6 अक्टूबर को अपनी चीर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान से भिड़ेगी. यह मैच दुबई में खेला जाएगा. टीम इंडिया का आखिरी ग्रुप मैच ऑस्ट्रेलिया से होगा. यह मैच शारजाह में 13 अक्टूबर को खेला जाएगा. वहीं इससे पहले एक मैच श्रीलंका से होगा. यह मैच 9 अक्टूबर को खेला जाएगा.

Women T20 World Cup 2024: भारतीय महिला टीम

  • हरमनप्रीत कौर (कप्तान)
  • स्मृति मंधाना (उपकप्तान)
  • शैफाली वर्मा
  • दीप्ति शर्मा
  • जेमिमा रोड्रिग्स
  • ऋचा घोष (विकेटकीपर)
  • यास्टिका भाटिया (विकेटकीपर)
  • पूजा वस्त्राकर
  • अरुंधति रेड्डी
  • रेणुका सिंह ठाकुर
  • दयालन हेमलता
  • आशा शोभना
  • राधा यादव
  • श्रेयंका पाटिल
  • सजना सजीवन
  • रिजर्व प्लेयर्स – उमा छेत्री, तनुजा कंवर और साइमा ठाकोर

ALSO READ: PAK vs BAN: पाक टीम का मैच देख PCB चीफ का सामने आया गजब का बयान, कहा- ‘हम अपनी समस्या…’

हरमनप्रीत कौर की सैलरी कितनी है?

हरमनप्रीत कौर को सैलरी के रूप में 50 लाख रुपए सालाना मिलता है. इसके अलावा उन्हें एक टेस्ट मैच के लिए लिए 15 लाख, वनडे के लिए 6 लाख और टी20 मैच के लिए 3 लाख रुपए मिलती है.

हरमनप्रीत कप्तान कब बनी?

नवंबर 2016 में भारत की टी20 कप्तान नियुक्त होने के बाद, हरमनप्रीत ने वेस्टइंडीज में 2018 महिला टी20 विश्व कप में पहली बार विश्व कप में टीम का नेतृत्व किया. भारत इस आयोजन के सेमीफाइनल तक पहुंचने में सफल रहा.

99 नंबर की जर्सी किसकी है?

रविचंद्रन अश्विन पिछले प्रीमियर दशक से भारतीय क्रिकेट में अपना परिचय दर्ज करा रहे हैं. उनके प्रदर्शन के अलावा, एक चीज जिसने उनकी छाप छोड़ी है, वह है उनका अनोखा जर्सी नंबर, नंबर 99 है.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular