Thursday, December 19, 2024
HomeSportsWomen's Asia Cup 2024: भारत ने नेपाल को 82 रनों से हराया,...

Women’s Asia Cup 2024: भारत ने नेपाल को 82 रनों से हराया, अब सेमीफाइनल की तैयारी

Women’s Asia Cup 2024: महिला एशिया कप 2024 के आखिरी ग्रुप मुकाबले में मंगलवार को टीम इंडिया ने नेपाल को 82 रनों से रौंद दिया है. इस मैच में शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा ने कमाल का प्रदर्शन किया. बल्ले से जहां शेफाली ने 48 गेंद पर 81 रनों की दमदार पारी खेली. वहीं, दीप्ति शर्मा ने 4 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट चटकाए. भारत का अभियान अब तक अजेय रहा है. अब भारत को 26 जुलाई को सेमीफाइनल खेलना है. नेपाल के खिलाफ हरमनप्रीत कौर को आराम दिया गया और स्मृति मंधाना ने उनकी जगह कप्तानी की.

शेफाली वर्मा प्लेयर ऑफ द मैच

शेफाली वर्मा को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और एक छक्का लगाया. स्मृति मंधाना की जगह ओपनिंग करते गई हेमलता ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की. उन्होंने 42 गेंद का सामना किया और 5 चौके और एक छक्के की मदद से 47 रन बनाए. दोनों ने पहले विकेट के लिए 122 रनों की साझेदारी की. भारत उन दोनों की इस बड़ी पारी के दम पर ही 178 के स्कोर तक पहुंच गया. जेमिमा रोड्रिग्स ने 15 गेंद पर 28 रनों की तेज पारी खेली.

IND vs SL: टीम इंडिया के साथ रहेंगे ये दो असिस्टेंट कोच, गौतम गंभीर ने कंफर्म किया नाम

IND vs SL: एयरपोर्ट पर अभिषेक नायर से गले लगकर झूम उठे हार्दिक पांड्या, वीडियो वायरल

96 रन पर ही सिमट गई नेपाल की टीम

179 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए नेपाल की टीम 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 96 रन ही बना सकी. टीम को दूसरे ही ओवर में पहला झटका लगा. समझाना खड़का को 7 रन के निजी स्कोर पर अरुंधति रेड्डी ने बोल्ड कर दिया. दूसरे सलामी बल्लेबाज सीता राणा मगार को भी अरुंधति ने ही बोल्ड किया. सीता ने 22 गेंद पर 18 रनों की पारी खेली. सीता ने ही नेपाल की ओर से सबसे अधिक रन बनाए. भारतीय गेंदबाजों ने समय-समय पर विकेट चटकाए और नेपाल के किसी भी बैटर को बड़ी साझेदारी नहीं करने दी.

पाकिस्तान भी पहुंचा सेमीफाइनल में

नेपाल के केवल चार बल्लेबाज की दहाई अंक तक पहुंच सके. कप्तान इंदु बर्मा 18 गेंद पर 14 रन बनाकर आउट हो गई. भारतीय पारी में एक समय ऐसा लग रहा था कि कोई विकेट ही नहीं गिरेगा. लेकिन 14वें ओवर में हेमलता के आउट होने के बाद दो और विकेट जल्दी-जल्दी गिरे. भारत ने हर मोर्चे पर शानदार प्रदर्शन किया. भारत की इस जीत से पाकिस्तान भी गदगद होगा. अब पाकिस्तान की टीम भी अंक तालिका में दूसरे नंबर पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंच गई है.

ये भी देखें…


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular