Wednesday, November 20, 2024
HomeReligionसमय के साथ रंग बदलता है ये चमत्कारी शिवलिंग, 550 साल से...

समय के साथ रंग बदलता है ये चमत्कारी शिवलिंग, 550 साल से भी पुराना है ये मंदिर, भक्तों की हर मनोकामना होती पूरी

हाइलाइट्स

भगवान शिव का प्राचीन मंदिर जो कि 550 साल से भी अधिक प्राचीन है.इस प्राचीन मंदिर का नाम शिव गंगा मंदिर है.

Miraculous Shiv Ganga Mandir : विश्व प्रसिद्ध श्री दुर्ग्याणा तीर्थ में स्थित है भगवान शिव का प्राचीन मंदिर जो कि 550 साल से भी अधिक प्राचीन है. इस प्राचीन मंदिर का नाम शिव गंगा मंदिर है जो कि श्री दुर्ग्याणा मंदिर के बाहरी परिसर में स्थित है और देश-विदेश से आई हुई संगत इस मंदिर में नतमस्तक होकर भगवान शिव का आशीर्वाद लेती हैं. इस मंदिर की खासियत है कि मंदिर में जो शिवलिंग है वह समय के साथ रंग बदलता है और इस विशेष प्रकार के शिवलिंग के दर्शन करने के लिए शिव भक्तों में बहुत उत्सुकता रहती है और खासकर सावन के महीने में शिवलिंग का विशेष अभिषेक किया जाता है.

मंदिर के पुजारी मेघश्याम शास्त्री ने बताया कि इस प्राचीन मंदिर में जो शिवलिंग विराजमान है वह चमत्कारी शिवलिंग है और प्रतिदिन समय के साथ दिन में कई बार रंग बदलता है. उन्होंने बताया कि यह शिवलिंग स्फटिक से बना है.

यह भी पढ़ें – कुबेर देवता आप से हैं नाराज? कैसे पहचानें? उनकी नाराजगी के मिलते हैं कुछ खास संकेत, इन्हें न करें नजरअंदाज

पंडित जी के अनुसार सुबह जब आप शिवलिंग को देखेंगे तो ये बिल्कुल पारदर्शी नज़र आएगा. आप शिवलिंग के इस पार से दूसरी ओर देख सकते हैं. कभी देखेंगे तो बिल्कुल शीशे के जैसा लगेगा. जैसे उसमें अपना चेहरा नज़र आता है, कई बार नीले रंग में नजर आता है. ये शिवलिंग का रंग में दिन में तीन बार बदलता है.

उन्होंने बताया कि यह बहुत ही प्राचीन मंदिर है और इस मंदिर की विशेषता यह है कि यहां जो भी भक्त कामना करता है उसकी हर मनोकामना पूरी होती है.

यह भी पढ़ें – पितृ और कालसर्प दोष से मिलेगी मुक्ति, नाग पंचमी पर जलाएं इस तेल का दीया, पूर्वजों का मिलेगा आशीर्वाद

मंदिर के इतिहास के बारे में और जानकारी देते हुए मंदिर के पुजारी ने बताया कि कहा जाता है कि तकरीबन 400 साल पहले अमरनाथ यात्रा की जो छड़ी मुबारक यात्रा होती थी वह इसी मंदिर से आरंभ होती थी.

Tags: Dharma Aastha, Lord Shiva, Sawan Month


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular