Sunday, October 20, 2024
HomeSportsWimbledon 2024: Barbora Krejcikova ने Jasmine Paolini को हराकर जीता दूसरा ग्रैंड...

Wimbledon 2024: Barbora Krejcikova ने Jasmine Paolini को हराकर जीता दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब

Wimbledon 2024: बारबोरा क्रेजिकोवा (Barbora Krejcikova) ने शनिवार को प्रतिष्ठित सेंटर कोर्ट पर विंबलडन के महिला एकल फाइनल में जैस्मीन पाओलिनी (Jasmine Paolini) को 6-2-, 2-6, 6-4 से हराकर अपना दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब जीत लिया है. इस जीत के साथ, क्रेजिकोवा ओपन एरा में वीनस रोजवाटर डिश जीतने वाली चौथी चेक खिलाड़ी बन गई हैं. इससे पहले उनकी मेंटर जना नोवोत्ना, पेट्रा क्वितोवा और पिछले साल की चैंपियन मार्केटा वोंड्रोसोवा ने यह खिताब जीता है. विजेता का फैसला तीसरे और आखिरी सेट में हुआ. कड़े मुकाबले में क्रेजिकोवा ने जीत दर्ज की. यह क्रेजिकोवा का पहला विंबलडन खिताब है.

तीसरे सेट में हुआ विजेता का फैसला

​​पहले सेट में बारबोरा क्रेजिकोवा के जीतने के बाद जैस्मीन पाओलिनी ने दूसरे सेट में शानदार वापसी की. इसके बाद तीसरे सेट में क्रेजिकोवा ने जीत हासिल कर खिताब अपने नाम कर लिया. क्रेजिकोवा ने इससे पहले 2021 में फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था. क्रेजिकोवा ने चौथे दौर में 11वीं वरीयता प्राप्त डेनिएल कोलिन्स को और क्वार्टर फाइनल में पूर्व फ्रेंच ओपन चैंपियन जेलेना ओस्टापेंको को हराया. उन्होंने अंतिम चार में 2022 की चैंपियन एलेना रयबाकिना पर तीन सेट में जीत दर्ज करने के लिए और भी बेहतर प्रदर्शन किया था.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular