Black Dress on Sunday: रविवार का दिन भगवान सूर्य देव को समर्पित है और हिन्दू धर्म में सूर्य देव का अपना अलग महत्व है. इस दिन सूर्य देव को अर्घ्य देने के साथ ही विशेष पूजा अर्चना की जाती है. मान्यता है कि, सुबह उदय के समय सूर्य देव के दर्शन करने और उनकी पूजा करने से नई ऊर्जा मिलती और जीवन में सफलता की प्राप्ति होती है. वैसे तो रोजाना सूर्य देव को जल चढ़ाना शुभ माना गया है लेकिन, ज्योतिष शास्त्र में ऐसी कई बातों का उल्लेख है जिनका ध्यान रखना चाहिए. इन्हीं में से एक है रविवार को पहने जाने वाले वस्त्रों का चयन करना. दरअसल, ऐसा कहा जाता है कि रविवार को काले कपड़े पहनने से बचना चाहिए. इसका क्या कारण? आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.
1. अशुभ परिणाम लाता है
रविवार के दिन काले कपड़े पहनने की मनाही होती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य गर्म और शुष्क ग्रह है. वहीं भगवान सूर्य देव प्रकाश देते हैं और जीवन में नई ऊर्जा भरते हैं. जबकि, शनि देव कर्मफल दायक हैं और उनकी प्रसन्नता के लिए लोग काले कपड़े पहनते और दान करते हैं. चूंकि, सूर्य और शनि के बीच संबंध अच्छा नहीं माना जाता. ऐसे में रविवार को काले कपड़े पहनने पर ग्रह दोष उत्पन्न हो सकते हैं. जिसका आपके जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
यह भी पढ़ें – 400 साल पहले बेगम अलियाह ने बनवाया था हनुमान जी का मंदिर! यहीं से हुई थी बड़ा मंगल पर्व की शुरुआत, जानें खास बातें
2. कुंडली में कमजोर स्थिति बनती है
सूर्य का रंग लाल या सुनहरा होता है जो ऊर्जा का प्रतीक हैं. वहीं शनि देव का पसंदीदा रंग काला माना गया है. ऐसे में रविवार के दिन काले कपड़े पहनने से सूर्य देव रुष्ठ हो सकते हैं, जिससे आपकी कुंडली में सूर्य की स्थिति कमजोर हो सकती है. ऐसा होने पर व्यक्ति के जीवन में आत्मविश्वास की कमी होने लगती है साथ ही तनाव होने लगता है. इसलिए इस दिन काले कपड़े पहनने से बचना चाहिए.
यह भी पढ़ें – Laddu Gopal: घर में अकेले छोड़ना है लड्डू गोपाल को? जाने से पहले करें ये काम, ध्यान रखें पूजा से जुड़े नियम
3. राहु का प्रभाव बढ़ता है
काले रंग को नकारात्मकता का प्रतीक भी माना जाता है. वहीं राहु को भी काले रंग से जोड़ा जाता है. ऐसे में रविवार को काले कपड़े पहनने से राहु ग्रह का प्रभाव बढ़ता है, जिससे आपकी जिंदगी में अनेकों समस्याएं आ सकती हैं और आप परेशानियों से घिर सकते हैं. ऐसे में आपको रविवार को काले कपड़े नहीं पहनना चाहिए.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion
FIRST PUBLISHED : June 16, 2024, 09:57 IST