Tuesday, December 17, 2024
HomeReligionPM मोदी के ल‍िए गुडलक लाएगी ये 'नेहरू जैकेट', इस्‍तीफे के द‍िन...

PM मोदी के ल‍िए गुडलक लाएगी ये ‘नेहरू जैकेट’, इस्‍तीफे के द‍िन क्‍यों पहनी ये खास ड्रेस? जानें इसकी असली वजह

PM Narendra Modi’s Green Nehru Jacket: मंगलवार को लोकसभा चुनाव के रिजल्ट सामने आ गए और एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की सरकार बनना लगभग तय माना जा रहा है. एनडीए ने बहुमत से काफी ऊपर 292 सीटों पर जीत हास‍िल की है. बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है. राष्ट्रपति भवन जाकर उन्होंने राष्ट्रपति मुर्मु के समक्ष अपना इस्तीफा सौंपा. ये तो एक राजनीतिक घटना है, लेकिन अपने इस कार्यकाल के आखिरी द‍िन पीएम मोदी आखिर हरे रंग की इस जैकेट में क्‍यों पहुंचे? क्‍या से स‍िर्फ इत्तेफाक है या सच में नरेंद्र मोदी ने बुधवार के दिन इस रंग को सोच समझकर चुना है. जानिए प्रस‍िद्ध ज्‍योत‍िष व वास्‍तु व‍िशेषज्ञ डॉ. मधुप्र‍िया से.

बात दें कि पीएम मोदी ने बुधवार को राष्ट्रपति भवन जाकर राष्ट्रपति मुर्मु को अपना इस्तीफा सौंपा. इस मौके पर वह सफेद कुर्ता-पजामा के साथ हरे रंग की जैकेट पहने पहुंचे. ये रंग आज के दिन चुनना बहुत अहम है. दरअसल आज बुधवार है और बुधवार का शुभ रंग माना जाता है हरा. ज्‍योतिष में ऐसा बताया गया है कि यदि हम दिन के अनुसार कपड़े पहनें तो यह बहुत ही शुभ माना जाता है. इसलि‍ए बुधवार के द‍िन हरा रंग न केवल गुडलक लेकर आता है, बल्कि बुध ग्रह की अनुकूलता भी इससे हमें म‍िलती है. दरअसल दिन के अनुसार रंगों का चयन करने से हमारी कुंडली में ग्रह नक्षत्रों का संतुलन बना रहता है. बुधवार का द‍िन भगवान गणेश को समर्पित होता है. ऐसी मान्‍यता है कि गणेशजी को दूर्वा सबसे प्रिय है. दूर्वा हरे रंग की होती है. साथ ही बुधवार का लकी कलर भी हरा माना जाता है.

ज्‍योत‍िष गुरू व वास्‍तु व‍िशेषज्ञ डॉ. मधुप्र‍िया ने News18 Hindi को बताया, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की कुंडली देखें तो बुध उनका अष्टमेश भी है और लाभेश भी है. यही वजह है कि बुध उनसे लेता भी है और यही बुद्ध उन्‍हें देने की क्षमता भी रखता है. अगर आज देखे तो वह हरे रंग की जैकेट में नजर आए. हरा रंग बढ़ने का प्रतीक होता है. ये रंग बुध ग्रह से जुड़ा है. अगर कुंडली देखें तो पीएम मोदी के लाभ स्‍थान का लॉर्ड भी बुध ही है. यानी इससे उन्हें लाभ की प्राप्ति होगी. उनका ये हरे रंग की जैकेट आज के द‍िन पहनना उनके ल‍िए शुभ साबित होगा.

FIRST PUBLISHED : June 5, 2024, 17:48 IST


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular