हरिद्वार. जब किसी लड़के और लड़की का विवाह संस्कार होता है तो उसमें सबसे पहले कुंडली का मिलान किया जाता है. धार्मिक ग्रंथो के अनुसार लड़के और लड़की के बेहतर और श्रेष्ठ जीवन के लिए कुंडली मिलान होना बहुत जरूरी होता है. प्राचीन काल से चली आ रही प्रथा के कारण ही जब कोई शादी होती हैं तो कुंडलियों का मिलान किया जाता है. जिससें उनका विवाह अटूट हो जाता है. शादी विवाह करते समय कुंडलियों का मिलान, गुणों का मिलान, ग्रहों को संतुलित करना, नाड़ी दोष, मांगलिक आदि सभी देखना जरूरी होते हैं. जब लड़के और लड़की की कुंडलियों का मिलान हो जाता है तो भविष्य में उनके जीवन में कोई भी परेशानी, कष्ट, बाधाएं नहीं आती है.
ज्योतिष के एक्सपर्ट के अनुसार हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार विवाह से पूर्व कुंडली मिलान सबसे पवित्र माना गया है. वर और वधू की कुंडली का विश्लेषण करके ही लोग यह जान पाते हैं कि उनकी जोड़ी सही रहेगी भी या नहीं. यही एक वजह भी है कि लड़का और लड़की का परिवार जब तक दोनों लोगों की कुंडलियां मिलाकर निश्चिंत ना हो जाए तब तक शादी का रिश्ता पक्का नहीं किया जाता है.
नाड़ी , भकूट और ग्रहों का संतुलन जरूरी
हरिद्वार के ज्योतिषी पंडित श्रीधर शास्त्री बताते हैं कि सनातन धर्म में जब लड़के और लड़की की शादी का विचार होता है तो सबसे पहले उनकी कुंडलियों का मिलान किया जाता है. कुंडली में गुण का मिलान, नाड़ी दोष, भकूट दोष, ग्रहों का संतुलित होना, ग्रहों की चाल, मांगलिक दोष आदि सभी का अध्ययन कर उन्हें संतुलित किया जाता है. जिसके बाद ग्रहों की चाल के अनुसार विशेष दिन में उनकी शादी का मुहूर्त निकाला जाता है. ऐसा करने से जीवन में आने वाले सभी दुख और परेशानियां खत्म हो जाती हैं और उनका जीवन खुशियों से भर जाता है.
इन बातों पर विचार करना है जरूरी
पंडित श्रीधर शास्त्री बताते हैं कि शादी तय करते समय कुंडली का मिलान लड़का-लड़की के संभावित रिश्ते में मौजूद किसी भी तरह के ‘दोष या ग्रहों को सटीक स्थिति जानने के लिए किया जाता है. यही एक वजह भी है कि 36 में से कम से कम 18 गुणों का मिलना बहुत जरूरी होता है. इसके साथ नाड़ी दोष और मांगलिक दोष का भी विचार जरूरी है. हालांकि, कुछ लोगों का ऐसा भी मानना है कि लड़का-लड़की की कुंडली मिलाना इसलिए भी जरूरी है ताकि कपल को उन चुनौतियों के बारे पता चल सके जोउनके वैवाहिक रिश्ते में आने वाली हैं.
Note:- यदि आप शादी विवाह करने की सोच रहे हैं और अपनी कुंडली में कोई दोष, ग्रहों की चाल आदि के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो हरिद्वार के प्रसिद्ध और ज्योतिष शास्त्र के जानकार विद्वान पंडित श्रीधर शास्त्री से उनके फोन नंबर 9557125411, 9997507443 पर जानकारी कर सकते हैं.
Tags: Astrology, Haridwar news, Local18, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : June 15, 2024, 11:53 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.