Tuesday, December 17, 2024
HomeHealthHair-Nail Cutting: बाल और नाखून काटने पर दर्द क्यों नहीं होता है?

Hair-Nail Cutting: बाल और नाखून काटने पर दर्द क्यों नहीं होता है?

Hair-Nail Cutting: शरीर के किसी भी हिस्से में चोट लग जाए तो उससे खून और दर्द होने लगता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर बाल और नाखून काटने से न तो दर्द होता है और ना ही खून आता है. हम इस आर्टिकल के जरिए जानेंगे बाल और नाखून काटते समय दर्द क्यों नहीं होता है.

बाल और नाखून काटने पर दर्द क्यों नहीं होता है?

बाल और नाखून काटने पर दर्द क्यों नहीं होता है इसके भी पीछे कारण है. दरअसल बाल और नाखून काटते वक्त दर्द ना होने का कारण डेड सेल्स यानी मृत कोशिकाएं हैं. नाखून और बाल दोनों में ही मृत कोशिकाएं होती हैं जिसके कारण दर्द नहीं होता है. बाल और नाखून के डेड सेल्स में किरेटिन नाम का प्रोटीन होता है जो निर्जीव होता है यहीं कारण होता है कि नाखून और बाल काटते पर दर्द नहीं होता.
Also Read: विटामिन बी12 की कमी को दूर करने के लिए 5 फूड

बाल काटने पर दर्द क्यों नहीं होता

अगर आप सोच रहे हैं कि बाल काटने पर दर्द क्यों नहीं होता है तो आपको बता दें बाल मृत कोशिकाओं यानी डेड सेल्स से ही बनते हैं. ऐसे में जब बाल की कटाई छंटाई होती है तो दर्द नहीं होता है. वहीं बालों के लिए किरेटिन प्रोटीन जरूरी माना जाता है. अगर शरीर में किरेटिन प्रोटीन की कमी हो जाए तो बाल झड़ने लगता है साथ ही यह रूखा होने लगता है और सफेद  भी होने लगता है. नाखून और बालों के विकास के लिए पर्याप्त प्रोटीन का सेवन करना चाहिए. अगर आपका बाल गिरने लगता है तो हो सकता है कि आपके शरीर में प्रोटीन की मात्रा कम हो गई है. इसलिए डॉक्टर्स से दिखाकर बाल और नाखून का इलाज जरूर करें.

कुल मिलकार बाल और नाखून काटने पर दर्द न होने के पीछे का कारण डेड सेल्स यानी मृत कोशिकाएं हैं. नाखून और बाल दोनों में ही मृत कोशिकाएं होती हैं जिसके कारण दर्द नहीं होता है.

Also Read: कच्चा केला खाने के 5 सबसे बड़े फायदे


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular