Friday, December 13, 2024
HomeReligionक्यों 13 नंबर का है इतना खौफ? ना होटल्स में कमरा होता...

क्यों 13 नंबर का है इतना खौफ? ना होटल्स में कमरा होता है और ना ही होता है 13 नंबर का फ्लोर, क्या है इसके पीछे का रहस्य

हाइलाइट्स

कभी गौर किया है कि होटलों में 13 नंबर का कोई कमरा नहीं होता. किसी बड़े होटल में ठहरे हैं जो कई मंजिला है, लेकिन उसमें 13वां फ्लोर नहीं होता.

Why Hotel Doesnt Have 13th Floor or 13 Room : आज के दौर में हर किसी को कभी बाहर घूमने जाने या किसी कार्य से जाने पर होटल की जरूरत पड़ती है. आप कई बार होटलों में रुकते हैं और अपना काम करके आ जाते हैं. लेकिन, क्या आपने कभी गौर किया है कि होटलों में 13 नंबर का कोई कमरा नहीं होता. यदि आप किसी बड़े होटल में ठहरे हैं जो कई मंजिला है, लेकिन उसमें 13वां फ्लोर नहीं होता. यहां तक कि उसकी लिफ्ट में भी 12 के बाद सीधे तौर पर 14 नंबर की शुरुआत होती है.

यह बात जानकार आपको हैरानी हो रही होगी जो लाजमी है, लेकिन आप खुद सोचकर देखिए क्या आप कभी किसी ऐसे होटल में कभी गए हैं जिसका रूम नंबर 13 हो या जिसकी लिफ्ट में 13 नंबर फ्लोर अंकित हो. यदि नहीं तो इसके पीछे की क्या वजह है? यह आप आज इस खबर में जानेंगे और हो सकता है यह जानने के बाद आप चौंक जाएं. आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.

यह भी पढ़ें – 4 नहीं बल्कि 5 सिर हुआ करते थे भगवान ब्रम्हा के, कहां गया उनका पांचवा सिर, पढ़ें पौराणिक कथा

क्या है 13 नंबर का डर?
दरअसल, 13 नंबर को डरावने अंक के रूप में देखा जाता है और दुनियाभर में ऐसे कई लोग हैं जो 13 नंबर के अंक से डरते हैं. वे इस नंबर को अनलकी समझते हैं और कई लोग इसे नकारात्मक शक्तियों से भी जोड़ लेते हैं, जिससे भय और भी भयानक हो जाता है. इस डर को ट्रिस्कायडेकाफोबिया कहा जाता है.

होटल में क्यों नहीं होता 13 नंबर
ऐसा कहा जाता है कि कई होटल मालिकों को ट्रिस्कायडेकाफोबिया होता है यानी कि डर, जिसके कारण वे होटल में कोई कमरा 13 नंबर नहीं रखते. यदि उनका होटल बड़ा है और उसमें कई इमारत हैं तो वहां भी 13 वां फ्लोर अंकित नहीं करते. वह 12 के बाद या तो 12 A या 12 B जैसे नंबर अंकित करते हैं या फिर वहां सीधे तौर पर 14 नंबर अंकित कराते हैं.

यह भी पढ़ें – कुंडली में परेशान कर रहा कालसर्प दोष? हर दिन काले कुत्ते को खिलाएं रोटी! दोष सहित 4 फायदे कर देंगे हैरान!

क्या है ट्रिस्कायडेकाफोबिया
जैसा कि ऊपर बताया गया है कि ऐसे लोग जो 13 नंबर से डरते हैं और उसके नाम से उनके अंदर पसीना आना, घबराहट होना जैसी समस्याएं होती हैं वे ट्रिस्कायडेकाफोबिया से ग्रसित होते हैं. कई लोगों के साथ ऐसा होता है जब 13 नंबर देखने से उनके दिल की धडकनें बढ़ जाती हैं. कई लोगों को ऐसा लगता है कि यदि वे होटल में जाकर 13 नंबर रूम बुक करेंगे तो उनका काम ही बिगड़ जाएगा.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular