Monday, December 16, 2024
HomeSportsrohit sharma virat kohli की जगह कौन लेगा

rohit sharma virat kohli की जगह कौन लेगा

T-20 Cricket : विराट कोहली, रोहित शर्मा के बाद रविंद्र जडेजा ने टी20 से संन्यास ले लिया है. इस खबर से क्रिकेट फैंस के बीच कुछ मायूसी छा गई है. अब सवाल उठ रहा है कि इनकी जगह कौन मैदान में नजर आएगा? भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) अब इस फॉर्मेट में नया कप्तान तलाशने में जुट गई है. दावेदारों में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के साथ-साथ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का नाम सबसे आगे हैं. इनके अलावा सूर्यकुमार यादव भी रेस में बताए जा रहे हैं.

कौन हो सकता है अब ओपनर?

टी20 फॉर्मेट में ओपनिंग शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल के संभालने की संभावना व्यक्त की जा रही है. इनके अलावा तीसरे प्लेयर का नाम ऋतुराज गायकवाड़ का सामने आ रहा है. लेकिन यह बात भी अलग है कि किसी प्लेयर के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा की कमी पूरी करना आसान नहीं है.

रवींद्र जडेजा की जगह कौन ले सकता है ?

रवींद्र जडेजा के बाद इंडियन क्रिकेट टीम को अब एक स्पिन ऑलराउंडर की तलाश होगी जो उनकी कमी को पूरा कर सके. अक्षर पटेल के रूप में एक शानदार स्पिन ऑलराउंडर का ऑपशन नजर आ रहा है, जिन्होंने वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया. फाइनल में अक्षर को 5वें नंबर पर बैटिंग के लिए भेजा था, जिन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की.

Read Also : T20 World Cup 2024: धोनी की धड़कन हो गई थी तेज, वर्ल्ड कप जीतने पर कहा- जन्मदिन के गिफ्ट के लिए थैंक्स

भारतीय क्रिकेट में एक युग का अंत

विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के टी20 से संन्यास लेने से भारतीय क्रिकेट में एक युग का अंत हो गया. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद रोहित शर्मा और कोहली कोहली के पदचिन्हों पर चलते हुए जडेजा ने भी इस फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular