Sunday, November 24, 2024
HomeReligionलाभ तो छोड़ो... कंगाली ही लगेगी हाथ! अगर घर में गलत दिशा...

लाभ तो छोड़ो… कंगाली ही लगेगी हाथ! अगर घर में गलत दिशा में लगा है मनी प्लांट! पंडित जी से जानें बेस्ट direction

Money Plant Vastu Tips: सनातन धर्म में कुछ घरेलू पौधे बहुत शुभ माने गए हैं. फिर चाहें वो तुलसी हो, क्रासुला हो, बांस हो या फिर मनी प्लांट का पौधा हो. ये न सिर्फ घर की सुंदरता को बढ़ाते हैं, बल्कि घर की निगेटिविटी भी दूर करने में अहम भूमिका निभाते हैं. इसलिए लोग घर बनवाने के बाद इनमें से कोई भी पौधे को घर में जरूर लाते हैं. अगर बात मनी प्लांट की करें तो ये पौधा धन प्राप्ति का प्रतीक माना जाता है. हालांकि, कई लोग जानकारी के अभाव में मनी प्लांट को कहीं भी और किसी भी दिशा में लगा देते हैं. ऐसी स्थिति में लाभ तो छोड़ो घर में कंगाली आने लगती है. अब सवाल है कि आखिर घर में मनी प्लांट किस दिशा में लगाएं? गलत दिशा में मनी प्लांट लगाने से जीवन पर क्या पड़ेगा प्रभाव? घर में मनी प्लांट को कहां और कैसे लगाएं? इस बारे में News18 को बता रहे उन्नाव के ज्योतिषाचार्य ऋषिकांत मिश्र शास्त्री-

ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, किचन से लेकर बेडरूम, वॉशरूम के साथ ही घर में रखने वाले पौधों को लेकर भी दिशाओं का बहुत महत्व बताया गया है. अगर इन पौधों को सही दिशा में न लगाया जाए, तो यह घर में नकारात्मकता का प्रसार सकते हैं. इन्हीं में से एक है मनी प्लांट का पौधा. वास्तु शास्त्र में मनी प्लांट के कई महत्व बताए गए हैं. इसलिए मनी प्लांट को लगाने से पहले नियमों की जानकारी होना जरूरी है.

मनी प्लांट लगाने की सही दिशा क्या?

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, मनी प्लांट को हमेशा घर की दक्षिण पूर्व दिशा यानी अग्नि कोण में लगाना शुभ माना जाता है. इस दिशा का प्रतिनिधित्व शुक्र ग्रह करते हैं और इस दिशा के देवता भगवान गणेश हैं. इसलिए इस दिशा में मनी प्लांट लगाने से घर में सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है. आर्थिक लाभ होता है. इसके साथ ही मनी प्लांट को कभी भी घर के उत्तर पूर्व दिशा यानी ईशान कोण की तरफ बिल्कुल भी नहीं रखना चाहिए.

घर में कौन सी दिशा में न लगाएं मनी प्लांट

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, उत्तर-पूर्व दिशा का प्रतिनिधि बृहस्पति करते हैं और यह शुक्र के विरोधी माने जाते हैं. इसलिए मनी प्लांट को इस दिशा में रखने से घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है. इसके अलावा घर के पश्चिम और पूर्व दिशा में भी मनी प्लांट का पौधा लगाना अशुभ माना जाता है. कहा जाता है कि इस दिशा में मनी प्लांट का पौधा लगाने से व्यक्ति को मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है.

मनी प्लांट लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान

1- वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर में रखा मनी प्लांट का पौधा कभी भी नहीं सूखना चाहिए. यह अशुभ माना जाता है. मान्यता है कि यदि घर में लगा मनी प्लांट सूख रहा है तो यह घर की आर्थिक स्थिति को हानि पहुंचा सकता है. इसलिए मनी प्लांट के पौधे को नियमित रूप से पानी देना चाहिए और इसके सूखे पत्तों को तुरंत हटा देना चाहिए.

2. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, मनी प्लांट का पौधा बहुत तेजी से बढ़ता है. इसलिए यह बढ़ते-बढ़ते जमीन तक भी पहुंच जाता है. लोगों को इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि यह पौधा कभी भी जमीन को छू ना पाए. यह अशुभ माना जाता है.

ये भी पढ़ें:  ब्रह्म मुहूर्त क्या है? इस समय उठने की क्यों दी जाती है सलाह, जानें इसका महत्व और चमत्कारी लाभ

ये भी पढ़ें:  सिर्फ 3 दिन और…बुध की उल्टी चाल होगी शुरू, इन 3 लकी राशि वालों की खुल जाएगी किस्मत, पैसों की होगी बारिश!

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular