चांदी का रंग सफेद होता है और ये चंद्रमा का प्रतीक है.ग्रह के उदय होने की दिशा में धातु को रखना शुभ होता है.
Vastu Tips For Silver: वास्तु शास्त्र में हर एक वस्तु को किस दिशा और किस स्थान पर होना चाहिए, इस बारे में जानकारी मिलती है. चाहे वो वस्तु किसी विशेष धातु की ही क्यों न हो. उसका उचित स्थान पर होना बहुत जरूरी है और इसे ही श्रेष्ठ परिणाम के लिए सही माना गया है. अगर घर में वस्तुएं वास्तु के अनुरूप सही दिशा और स्थान में हों, तभी उसका शुभ फल हमें प्राप्त होता है. अगर विपरीत स्थान पर वह चीजें रख दी जाएं तो इससे वास्तु दोष उत्पन्न होता है और इसका प्रभाव अशुभ हो सकता है. ऐसे ही चांदी की धातु को घर के किस स्थान पर रखना चाहिए? इस बारे में जानेंगे भोपाल निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित योगेश चौरे से.
घर के किस स्थान पर चांदी की वस्तुएं रखना उचित है?
चांदी का रंग सफेद होता है और ये चंद्रमा का प्रतीक है. इसका ग्रह स्वामी भी चंद्रमा है, इसलिए इसकी दिशा चंद्रमा की होनी चाहिए. ये उचित माना जाता है.
यह भी पढ़ें – माथे पर बनता है त्रिशुल या स्वास्तिक? महफिल में रंग जमा देते हैं ये लोग, 7 ग्रहों से जुड़ा है इन रेखाओं का संबंध
किस ग्रह से है संबंध?
किसी भी धातु को सही स्थान पर रखने के लिए इस बात का ख्याल रखें कि जिस भी ग्रह से संबंध रखती हुई धातु है, उसे उसी स्थान पर रखना चाहिए. मान्यता है कि ग्रह के उदय होने की दिशा में धातु को रखना शुभ होता है.
किस दिशा में रखें?
वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि घर में मौजूद चांदी का जो भी सामान हो, जैसे बर्तन या आपके गहने, उसे अपने घर की पश्चिम दिशा में स्थान दें. तभी आपको चांदी लाभकारी परिणाम देगी और आपके लिए शुभ साबित होगी.
यह भी पढ़ें – 5 सपने बदल देंगे आपकी किस्मत, खत्म होगी लंबे समय से चली आ रही परेशानी! जानें क्या कहता है स्वप्न शास्त्र
किस तरह रखें?
इसके साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि घर में मौजूद चांदी के सामान को हमेशा लाल कपड़े में बांधकर या लपेटकर ही रखें. ऐसा करने से कुंडली में चंद्रमा की स्थिति मजबूत होती है. इससे तनाव दूर होता है और घर में सुख-शांति बनी रहती है. चांदी को लाल कपड़े में लपेटकर पश्चिम दिशा में रखने पर जीवन में तरक्की होती है और घर में समृद्धि आती है.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Vastu, Vastu tips
FIRST PUBLISHED : May 15, 2024, 15:25 IST