भंवर से जुड़ी कई जानकारी सामुद्रि शास्त्र में बताई गई है.1 भंवर वालों को सामुद्रिक शास्त्र में ईमानदार बताया गया है.
Whirl On Head Meaning : जिस तरह ज्योतिष और वास्तु शास्त्र मनुष्य के जीवन में अपनी बड़ी भूमिका निभाता है. वैसे ही सामुद्रिक शास्त्र का भी बड़ा महत्व बताया गया है. इसमें कई ऐसी जानकारियां दी गई हैं, जो हम कभी नहीं सोच सकते. उदाहरण के लिए हम में से कई लोगों के सिर पर भंवर पाए जाते हैं. यह अलग-अलग लोगों में अलग-अलग हो सकते हैं और एक या एक से ज्यादा भी होते हैं. हम इन्हें सामान्य समझते हैं, लेकिन सामुद्रिक शास्त्र इसके कई राज उजागर करता है. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से दिल्ली निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित आलोक पाण्ड्या से.
सिर पर भंवर का क्या है राज?
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों के सिर पर भंवर पाए जाते हैं, वे काफी दयालु स्वभाव के होते हैं. ऐसा माना जाता है कि ऐसे लोगों का दिमाग भी काफी शांत होता है. विपरीत परिस्थिति में भी इन लोगों को गुस्सा नहीं आता. इसके अलावा ऐसे लोगों का जीवन भी काफी सुखमय होता है.
यह भी पढ़ें – क्या आप भी बनना चाहते हैं ज्योतिषी? कुंडली में होना चाहिए ये योग, जानें इनके बारे में सबकुछ
एक भंवर वाले लोग
ऐसे लोग जिनके सिर पर एक भंवर होता है उनको लेकर सामुद्रिक शास्त्र में कहा गया है कि इनमें ईमानदारी देखी जाती है. ये लोग सच के साथी होते हैं और झूठ बहुत ही कम बोलते हैं. ईमानदार होने के साथ ही इन लोगों को वफादार भी माना जाता है और ये दूसरों की मदद करने के लिए भी हमेशा तैयार रहते हैं.
यह भी पढ़ें – हमेशा बनी रहती है आर्थिक तंगी? कहीं गलत दिशा में तो नहीं बाथरूम का दरवाज़ा, इन बातों का रखें ध्यान
दो भंवर वाले लोग
यदि किसी के सिर पर दो भंवर हैं तो ऐसे लोगों को सामुद्रिक शास्त्र में ठीक नहीं माना गया है. ऐसा कहा जाता है कि ये लोग जिद्दी स्वभाव के होते हैं और बात-बात पर गुस्सा भी करते हैं. इस कारण इनके रिश्ते ज्यादा दिन नहीं टिकते और बचपन में भी ऐसे लोग काफी शरारती होते हैं. हालांकि इन्हें अच्छी आदतें सिखाई जा सकती हैं.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion
FIRST PUBLISHED : July 10, 2024, 13:31 IST