Saturday, October 19, 2024
HomeReligionNumerology में क्‍या है ये कुआ नंबर? रातों रात क‍िस्‍मत चमका देगा...

Numerology में क्‍या है ये कुआ नंबर? रातों रात क‍िस्‍मत चमका देगा ये अंक, जानिए इसे न‍िकालने का सही तरीका

Kua Number in Numerology: अंक ज्‍योत‍िष में कई ऐसे नंबर होते हैं, जो आपकी पर्सनेल‍िटी आपके भव‍िष्‍य के बारे में बहुत कुछ बताते हैं. जैसे आपका भाग्‍यांक और आपका मूलांक. लेकिन इन दोनों जरूरी नंबरों के अलावा एक और नंबर होता है, ज‍िसे ‘कुआ’ नंबर (Kua Number) के नाम से जाना जाता है. कुआ नंबर जानकर आप अपनी बहुत सारी परेशानियों को समझ सकते हैं. इस नंबर को आपका एंज‍िल नंबर भी कहते हैं. कुआ नंबर के माध्‍यम से आप अपने लकी कलर, अपनी शुभ द‍िशा जैसी चीजों का पता कर सकते हैं. इतना ही नहीं ये नंबर आपके जीवन में कई चमत्‍कारिक बदलाव और शुभ परिणाम दे सकता है.

क्‍या है कुआ नंबर
दरअसल अंकज्‍योत‍िष में ये कुआ नंबर का कॉन्‍सेप्‍ट फेंगशुई से आया है. भाग्‍यांक और मूलांक के ल‍िए जहां आपकी जन्‍मत‍िथ‍ि का इस्‍तेमाल होता है. वहीं कुआ नंबर न‍िकालने के लि‍ए आपके जन्‍म के साल को देखा जाता है. असल में इसका पूरा नाम होता है PAKUA NUMBER (पाकुआ नंबर) जि‍से शॉर्ट में कुआ नंबर कह द‍िया जाता है. ये नंबर लॉशो ग्र‍िड को बताने वाले चीनी संत सेंट लोशो ने ही दुन‍िया को बताया था. आइए आपको बताते हैं कि आप अपना कुआ नंबर कैसे न‍िकाल सकते हैं.

ऐसे न‍िकालें अपना कुआ नंबर
कुआ नंबर निकालने के लि‍ए अपका जन्‍म ज‍िस साल में हुआ है, उसे केल्‍कुलेट क‍िया जाता है. जैसे मान लीज‍िए क‍िसी की जन्‍मत‍िथ‍ि 19 अगस्‍त 1996 है. यानी 19-08-1996. ऐसे में अगर आपको अपना कुआ नंबर न‍िकलाना है, तो आपको अपनी बर्थडेट और महीने की जरूरत नहीं है. बल्‍कि आपको अपना स‍िर्फ जन्‍म का साल लेना है. इस उदाहरण में जन्‍म का साल है 1996. अब आप स‍िर्फ जन्‍म के अपने इस साल को जोड़ लेंगे. जैसे 1+9+9+6= 25. अब क्‍योंकि 25, दो संख्‍या है तो इसे हमें जोड़कर 1 ड‍िज‍िट में लाना है. यानी 2+5=7. यानी आपकी जन्‍म त‍िथ‍ि का जोड़ हुआ 7. लेकिन ये आपका कुआ नंबर नहीं है.

पुरुषों का कुआ नंबर
कुआ नंबर न‍िकलाने के लि‍ए आपको इसमें एक और काम करना होगा. अगर आप पुरुष हैं, तो अपना कुआ नंबर न‍िकालने के लि‍ए आपको एक फॉर्म्‍यूला लगाना है. आपको अपने ईयर के जोड़ में से 11 को घटा देना है. यानी जैसे आपका नंबर 7 निकला है, तो आप 11 में से 7 घटा देंगे. 11-7=4. यानी आपका कुआ नंबर हुआ 4.

मह‍िलाओं का कुआ नंबर
इसका मतलब ये नहीं कि 1997 में पैदा हुआ सभी का कुआ नंबर 4 होगा. दरअसल महि‍लाओं का कुआ नंबर न‍िकालने का फॉर्म्‍यूला अगल है. अगर आपके साल का योग ऐसे ही 7 आया है और आप एक मह‍िला हैं, तो आपको अपने साल के योग में 4 को जोड़ देना है. यानी 1996 में पैदा हुई मह‍िला का कुआ नंबर होगा 7+4= 11. अब इस 11 को हम स‍िंगल ड‍िज‍िट में लाएंगे तो ये संख्‍या हुआ 2. यानी 1997 में पैदा हुए मर्द का कुआ नंबर 2 होगा.

अगर 5 है कुआ नंबर तो क्‍या करें
अंकज्‍योत‍िष में एक नियम है कि अगर आपका कुआ नंबर 5 आता है तो इसे माना नहीं जाएगा. यानी अगर आप पुरुष हैं और आपका कुआ नंबर 5 निकलता है तो आप इसे 2 मान लें. वहीं अगर आप मह‍िला हैं और आपका कुआ नंबर 5 निकलता है तो आप उसे 8 मान लें. ये न‍ियम स‍िर्फ 5 नंबर के लि‍ए ही है. बाकि सभी का कुआ नंबर वही का वही रहता है.

Tags: Astrology, Number Game


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular