Friday, November 22, 2024
HomeReligionक्या है दिशाशूल? क्यों कोई भी यात्रा से पहले जानना है जरूरी,...

क्या है दिशाशूल? क्यों कोई भी यात्रा से पहले जानना है जरूरी, जानें इसके नियम

हाइलाइट्स

यहां शूल का मतलब बाधा से है.दिशा शूल का अर्थ है किसी विशेष दिशा में यात्रा करने से बचना.

Rules Of Disha Shool : जब आप कभी किसी यात्रा की योजना बनाते हैं तो कई बातों को लेकर विचार करते हैं. वहीं ज्योतिष शास्त्र में यात्राओं को लेकर दिशाशूल के बारे में बताया गया है. जिसके अनुसार, आपको किसी यात्रा पर जाने से पहले सही समय के साथ-साथ सही दिशा को लेकर भी प्लानिंग करना चाहिए. क्योंकि सही दिशा ही आपकी यात्रा को सफल बनाती है. वहीं गलत दिशा आपकी यात्रा में बाधा उत्पन्न कर सकती है. क्या है दिशाशूल? यात्रा से पहले आपको जानना क्यों है जरूरी और क्या हैं इसके नियम? आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.

क्या होता है दिशाशूल?
यहां शूल का मतलब बाधा से है और दिशाशूल का अर्थ है किसी विशेष दिशा में यात्रा करने से बचना. इसमें हर दिन के लिए एक विशेष दिशा निर्धारित होती है, जिसमें आपको यात्रा नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे आपकी यात्रा में शूल यानी कि बाधा उत्पन्न होती है. शूल से बचने और सही दिशा की जानकरी के लिए आप ज्योतिष जानकारों से सलाह भी ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें – घर या ऑफिस में इस जगह रखें चांदी की मूर्ति, बदल जाएगी आपकी किस्मत, दूर होगा वास्तु दोष!

कौन सी दिशा अशुभ मानी गई है ?
ज्योतिषाचार्य के अनुसार, हर दिन के लिए अलग-अलग दिशाओं को अशुभ माना गया है. दिशाशूल की गणना के अनुसार आपको सोमवार और शनिवार के दिन पूर्व दिशा की तरफ यात्रा करने से बचना चाहिए. वहीं मंगलवार के दिन आपको उत्तर दिशा में यात्रा नहीं करना चाहिए. इसी प्रकार बुधवार को पश्चिम दिशा में यात्रा करना अशुभ माना गया है.

गुरुवार के दिन आपको दक्षिण दिशा में यात्रा नहीं करना चाहिए. वहीं यदि आप शुक्रवार के दिन पश्चिम दिशा में यात्रा करते हैं तो आपको धन हानि ​हो सकती है. जबकि रविवार के दिन आपको उत्तर दिशा में यात्रा करने से बचना चाहिए क्योंकि इससे आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें – रात के समय मंत्र जाप करना चाहिए या नहीं, क्या कहते हैं धार्मिक नियम? जानें मंत्र जाप का सही समय

दिशाशूल से कैसे बचें ?
यदि आप किसी यात्रा पर जा रहे हैं तो दिशाशूल से बचने के लिए आपको यात्रा शुरू करने से पहले गुड़ का सेवन करना चाहिए. इसके अलावा आप जिस वाहन से यात्रा करने जा रहे हैं उसके आगे नींबू और हरी मिर्च को लटकाना चाहिए. वहीं जब आप यात्रा शुरू कर रहे हों तो इससे पहले भगवान गणेश की पूजा के साथ ही यात्रा की सफलता के लिए मंत्र जाप करें.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Vastu tips


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular