Belpatra Vastu Tips: सनातन धर्म में तमाम पेड़-पौधों को देवताओं के रूप में पूजा जाता है. इसमें तुलसी, नीम, बरगद, बेलपत्र, अकौआ और शमी आदि पौधे शामिल हैं. माना जाता है कि इन पेड़-पौधों में देवी-देवताओं का वास होता है. इसीलिए लोग इन पौधों की पूजा के साथ दीया भी जलाते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि बेलपत्र के पेड़ के नीचे दीया जलाने से क्या होता है? क्या हैं दीपक जलाने के नियम हैं? बेलपत्र के पेड़ के पास दीपक जलाते किस मंत्र का करें जाप? इन सवालों के बारे में News18 को बता रहे हैं उन्नाव के ज्योतिषाचार्य ऋषिकांत मिश्र शास्त्री-
बेलपत्र में किस देवता होता है वास
शिवपुराण के अनुसार, बेल के पेड़ की जड़ में दीपक जलाने से व्यक्ति को पुण्य की प्राप्ति होती है. बेल के वृक्ष की जड़ भगवान शिव का वास होता है. इसे लिंग रूप भी कहा जाता है. ऐसी मान्यता है कि बेलपत्र की जड़ की गंध से पूजा करने से व्यक्ति को शिव लोक की प्राप्ति होती है. इसके अलावा, बेलपत्र के पेड़ में मां लक्ष्मी का वास भी होता है. इसलिए रोज दीपक जलाने से मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है.
बेलपत्र के पेड़ के नीचे दीया जलाने के लाभ
भगवान शिव की होगी कृपा: ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि, धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति बेलपत्र पेड़ के नीचे दीपक जलाता है, तो उसके ऊपर भगवान महादेव की सदैव कृपा बनी रहती है. दरअसल, बेलपत्र भगवान शिव का प्रिय पौधा होता है. शिवलिंग पर भी बेलपत्र को अर्पित किया जाता है. खासतौर पर शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाया जाता है.
देवता होते हैं प्रसन्न: वास्तु शास्त्र के अनुसार, बेलपत्र के पेड़ के नीचे दीपक जलाना बेहद ही अच्छा माना जाता है. मान्यता है कि, बेलपत्र के पेड़ के नीचे दीपक जलाने शुभ फलों की प्राप्ति होती है. साथ ही, दीपक जलाने से देवी-देवता प्रसन्न होते हैं.
मनोकामनाएं होंगी पूरी: ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि, बेलपत्र के पेड़ के नीचे दीपक जलाने वाले जातकों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं. यही वजह है कि भक्त रोजाना बेलपत्र के नीचे दीपक जलाते हैं. मान्यता है कि, ऐसा करने से आपकी मनोकामनाएं पूरी होंगी.
धन-लाभ होगा: यदि कोई जातक धन से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहा है, उन्हें बेलपत्र के पेड़ के नीचे दीपक जलाना चाहिए. ऐसा करने से धन की प्राप्ति होती है. साथ ही नौकरी और व्यापार में तरक्की होने के योग बनते हैं. ध्यान रखें कि, शाम को सूर्यास्त के बाद घी का ही दीपक जलाएं.
दीपक जलाते समय का मंत्र: बेलपत्र के पेड़ के नीचे घी का दीपक जलाते समय पुरुषों को ॐ नम: शिवाय मंत्र का जाप करना चाहिए. जबकि महिलाओं को इस मंत्र का जाप नहीं करना चाहिए. ऐसे में महिलाएं केवन नम: शिवाय मंत्र का जाप करें.
ये भी पढ़ें: Maha Kumbh Mela 2025: कुंभ में ‘पेशवाई’ क्या होती है? शाही स्नान से क्या है संबंध, कौन होता है शामिल, यहां जानें
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Laxmi puja, Lord Shiva
FIRST PUBLISHED : December 18, 2024, 14:45 IST