Weight Loss Drug: भारत में पहली बार वजन घटाने की दवा आ चुकी है, जिसका नाम है टिरजेपटाइड (Tirzepatide ). यह दवा माउंटजरो (Mounjaro) और जेपबाउंड ( Zepbound )के नाम से मार्केट में उपलब्ध है. यह वजन घटाने और टाइप 2 मधुमेह के ट्रिटमेंट के लिए इस्तेमाल की जाती है. भारत में सबसे बड़ी दवा नियामक संस्था, सेंट्रल ड्रग स्टैंडर्ड कंट्रोल आर्गेनाइजेशन (CDSCO) के अनुसार विषय विशेषज्ञ समिति ने फार्मास्यूटिकल विशेषज्ञ अली लिली की टिपजेपटाइड सही बताते हुए हरी झंडी दिखा दी है.
Weight Loss Drug : भारत से पहले अमेरिका में मिली स्वीकृति
वर्ष 2023 में जेपबाउंड ( Zepbound )को अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन एफडीए (FDA) द्वारा स्वीकृति मिल गई थी. अमेरिका में इसको मोटापे से जूझ रहे व्यक्तियों के लिए एक इंजेक्शन योग्य प्रिसक्रिप्शन दवाई के रूप में मंजूरी मिली थी.
Weight Loss Drug :भारत में क्यों करते हैं उपयोग?
भारत में टिरजेपटाइड का इस्तेमाल मुख्य रूप से टाइप टू मधुमेह के इलाज के लिए होता है .भारत में से मधुमेह के इलाज के लिए ही आयात और विपणन किया जाता हैना कि वजन घटाने के लिए मोटापे में इसका इस्तेमाल करने के लिए अभी संस्थाओं से संकेत नहीं मिले हैं और यह फैसला अभी समीक्षा के अधीन है. इसीलिए अगर आप मोटापे से ग्रसित है तो बिना चिकित्सक का परामर्श लिए इस दवा का इस्तेमाल न करें.
Weight Loss Drug :टिरजेपटाइड (Tirzepatide) कैसे करती है काम?
टिरज़ेपटाइड एक दोहरी ग्लूकोस- डिपेंडेंट इन्सुलिनोट्रॉफिक पेप्टाइड (GIP)और ग्लूकोन लाइक पेप्टाइड- 1 ( GLP- 1) रिसेप्टर एगोनिस्ट है.इसका अर्थ होता है कि यह दावा शरीर में प्राकृतिक रूप से सीक्रेट होने वाले हार्मोन के प्रभाव की नकल करता है और ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद करता है.
इंसुलिन का उत्पादन बढ़ाता है
टिरज़ेपटाइड (Tirzepatide) भोजन के जवाब में पेनक्रियाज से इंसुलिन का सेक्रेशन बढ़ा देता है जिससे खाना खाने के बाद ब्लड शुगर लेवल कम होता है या तेजी से नहीं बढ़ने पता है.
ग्लूकागान का उत्पादन काम करता है
ग्लूकेगन शरीर में ब्लड शुगर लेवल को बढ़ाने का काम करता हैलेकिन इस दवा की मदद सेशरीर में ग्लूकेगन का प्रोडक्शन काम होता है जिससे ब्लड शुगर लेवलकंट्रोल में रहता है.
पाचन प्रक्रिया धीमी करता है
यह पेट खाली होने की प्रक्रिया को स्लो डाउन करता है, जिससे भोजन करने के बाद रक्त में ग्लूकोज का प्रवाह धीमी गति से होता है और ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है.
भूख कम करता है
यह मस्तिष्क के भूख केंद्र पर काम करता है जिससे, भूख और ऐपेटाइट कम होती है और इसके परिणाम स्वरूप वजन घटाने में आसानी होती है.