Tuesday, December 17, 2024
HomeReligionमिथुन राशि वाले गुस्से पर रखें काबू, वरना फंस जाएगी पेमेंट, जानें...

मिथुन राशि वाले गुस्से पर रखें काबू, वरना फंस जाएगी पेमेंट, जानें सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा फाइनेंशियल सप्ताह

सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर प्रदुमन सूरी बता रहे हैं कि 21 अगस्‍त से 28 अगस्‍त तक आपका हफ्ता फाइनेंस की दृष्‍ट‍ि से कैसा रहने वाला है. क्‍या आपके ल‍िए लाभ के योग बन रहे हैं या फिर संभलने की जरूरत है. शेयर मार्केट से लेकर ब‍िजनेस में इनवेस्‍टमेंट तक, आने वाला सप्‍ताह आपकी राश‍ि के ल‍िए फाइनेंश‍ियली कैसा रहने वाला है, जानें.

मेष : स्‍टॉक मार्केट में निवेश करने से लाभ होगा. नए व्यापार और मनोवांछित नौकरी पाने के लिए रास्ते खुलेंगे. आय के स्त्रोत बढ़ सकते हैं.

वृष : वित्तीय तौर पर मजबूती के साथ अपनी योजनाओं को आगे बढ़ा पाएंगे. सरकारी कार्यों में सफलता मिलेगी. दूसरे लोगों से मेलजोल का लाभ मिलेगा.

मिथुन : जिन लोगों के पास आपकी पेमेंट फंसी हुई है, वहां अभी धैर्य बनाए रखने की जरूरत है. स्‍टॉक मार्केट में अभी निवेश की योजना बना रहे हैं तो अभी समय उत्तम नहीं है. नौकरी हो या बिजनेस औसत रहने वाला है.

कर्क : सावधानी से समय को बीत जाने दें. विनम्रता बनाए रखते हुए किसी के सामने अहंकार का प्रदर्शन नहीं करें. किसी भी वजह से धन हानि के योग बन रहे हैं.

सिंह : कार्यस्थल पर की गई मेहनत का फल जल्द मिलने वाला है. आपके लिए वित्तीय संतुलन साधना जो मुश्किल लग रहा था अब उतना नहीं लगेगा. कहीं से अटका धन प्राप्त हो सकता है.

कन्या : जीवन में चला आ रहा मानसिक तनाव कम होने से कार्यक्षेत्र में मन लगेगा. बिजनेस में जो समस्याएं झेल रहे थे, वह दूर होंगी. कहीं से इंकम के एक्‍स्‍ट्रा सोर्स बनेंगे.

तुला : आप जोखिम उठाकर भी अपने व्यापार को बेहतर तरीके से पटरी पर लाने का प्रयास करेंगे. समय हर तरह से अच्छा है. कार्यक्षेत्र में सीनियर्स का सहयोग रहेगा. पार्टनर का भी सहयोग रहेगा.

वृश्चिक : अदालती कामों में विजय मिलेगी. सरकारी नौकरी प्राप्ति के योग भी बन सकते हैं. नए काम की तलाश में हैं तो आशातीत सफलता मिलेगी.

धनु : धन लाभ के अवसर मिलेंगे. साहस के साथ मुश्किल लक्ष्य भी प्राप्त कर पाएंगे, लेकिन अधिक आत्मविश्वासी नहीं बनें. जॉब के अवसर बढ़ेंगे.

मकर : व्यापार में विस्तार के भी अच्छे योग बन सकते हैं. मीठी वाणी का संकल्प लेकर काम करेंगे तो सफलता मिलेगी. सभी कार्य सिद्ध होने पर आप संतुष्ट नजर आएंगे.

कुंभ : संभलकर चलें, कहीं पैसा फंस सकता है इसलिए किसी को उधार नहीं दें. नौकरी परिवर्तन हो सकता है. किसी से भी अपने व्यापार की बात को शेयर नहीं करें वरना धोखा मिलने पर बाद में पछतावा होगा.

मीन : जो लोग काफी समय से नए काम की तलाश में हैं, उन्हें अच्छा समाचार प्राप्त होगा. संपत्ति की खरीद-बेच करेंगे तो उसमें भी लाभ होगा. सभी काम पूरे होने से आपका मूड भी अच्छा रहेगा.

Tags: Astrology, Horoscope


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular