देवघर: सोमवार यानी 17 जून से नए सप्ताह की शुरुआत होने वाली है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस हफ्ते मिथुन राशि में त्रिग्रही का योग बना हुआ है, जिसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर देखने को मिलेगा. देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने Local 18 को बताया कि ग्रह नक्षत्र की चाल समय-समय पर बदलती रहती है. नया हफ्ता कुछ राशियों के लिए सकारात्मक तो कुछ के लिए नकारात्मक हो सकता है.
मेष: इस राशि वालों के लिए जून का नया हफ्ता सकारात्मक रहने वाला है. इस हफ्ते मित्रों के साथ कहीं बाहर यात्रा पर जा सकते हैं. यदि आप रोजी-रोजगार की तलाश में हैं तो मित्रों और अन्य प्रभाव व्यक्तियों की मदद से वह तलाश पूरी होने वाली है. आर्थिक लाभ का योग बन रहा है. सेहत भी उत्तम रहने वाली है.
वृषभ: इस राशि वालों के लिए भी नया सप्ताह सकारात्मक रहने वाला है. करियर-कारोबार में वृद्धि होने वाली है. व्यापार में धन निवेश करते हैं तो समय अनुकूल है. आर्थिक लाभ का योग है. संतान पक्ष की समस्या समाप्त होने वाली है. व्यापार में कोई शुभ समाचार मिल सकता है. विदेश यात्रा का भी योग है. भूमि भवन या वाहन खरीदने का योग भी बन रहा है
मिथुन: इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह सकारात्मक रहने वाला है. आपके कार्य के कारण समाज में मान प्रतिष्ठा की वृद्धि होने वाली है. आध्यात्मिक कार्यों में रुचि बढ़ने वाली है. परिवार के साथ किसी यात्रा पर जा सकते हैं. सत्ता की शुरुआत में प्रिय व्यक्तियों के साथ मेल मिलाप बढ़ने वाला है. यदि कोई मामला कोर्ट कचहरी में चल रहा है तो वह सिमट सकता है. स्वास्थ्य भी उत्तम रहने वाला है.
कर्क: इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह सकारात्मक रहने वाला है. सप्ताह की शुरुआत में करियर-कारोबार में वृद्धि होने वाली है. अगर आप शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं तो आर्थिक लाभ का योग है. शत्रु परास्त होते नजर आएंगे. बाजार में अटका धन प्राप्त हो सकता है. पिता के सहयोग से कोई कार्य पूर्ण होने वाला है, जिसके कारण मन प्रसन्न रहेगा. जीवनसाथी के साथ कहीं बाहर यात्रा पर जा सकते हैं.
सिंह: इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह नकारात्मक रहने वाला है. किसी विवाद में बिल्कुल भी न फंसे वरना कानूनी दांव पेच में फंस सकते हैं. करियर-कारोबार में आने वाली अड़चनों के कारण मन परेशान रह सकता है. सप्ताह की शुरुआत में कोई बड़ा खर्च बजट गड़बड़ा सकता है. कोई भी फैसला जल्दबाजी में न करें. उपाय: शिवलिंग की पूजा करें और शिव महिम्न स्तोत्र का पाठ करें.
कन्या: इस राशि के जातकों के लिए यह हफ्ता नकारात्मक रहने वाला है. व्यापार में आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है. धन निवेश न करें. अगर आप इस सप्ताह नए व्यापार की शुरुआत करने की सोच रहे हैं तो कुछ समय और टाल दें. शत्रु परेशान करते नजर आएंगे. छोटी-छोटी बातों को लेकर चिड़चिड़ापन हो सकता है. परिवार के किसी सदस्य की सेहत खराब हो सकती है. उपाय: प्रतिदिन स्नान कर सूर्य देवता को तांबे के लोटे से जल अर्पण करें.
तुला: इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह सकारात्मक रहने वाला है. जीवन सौभाग्य भरा रहने वाला है. इसकी वजह से हर कार्य में सफलता मिलने वाली है. आय के नए-नए स्रोत बढ़ने वाले हैं. धन-धान्य की बढ़ोतरी होने वाली है. भूमि-भवन या वाहन खरीदना चाहते हैं तो समय अनुकूल है. शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं तो आर्थिक लाभ का योग है. वैवाहिक जीवन सुखमय रहने वाला है.
वृश्चिक: इस राशि वालों के लिए सप्ताह नकारात्मक रहने वाला है. परिवार के किसी सदस्य की सेहत खराब रह सकती है, जिसके कारण अस्पताल के चक्कर काटने पड़ सकते हैं. मन भी परेशान रहने वाला है. किसी भी कार्य को समय पर पूरा करने के लिए अधिक परिश्रम करना पड़ सकता है. नौकरी पैसा में कार्य का अतिरिक्त बोझ रहने के कारण मानसिक तनाव उत्पन्न हो सकता है. उपाय: हनुमानजी की पूजा कर हनुमान चालीसा का पाठ करें.
धनु: इस राशि वालों के लिए सप्ताह नकारात्मक रहने वाला है. जो छात्र प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं, उनके लिए समय अनुकूल नहीं है. उन्हें थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है. इनकम कम और खर्च ज्यादा रहने के कारण बजट गड़बड़ा सकता है. खर्चे पर ध्यान देने की जरूरत है. नहीं तो सप्ताह के अंत में कर्ज लेना पड़ सकता है. यह सप्ताह मौसमी बीमारी की चपेट में आ सकते हैं. उपाय: भगवान विष्णु की पूजा कर विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें.
मकर: इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह नकारात्मक रहने वाला है. यह सप्ताह आपके रिश्तों में खटास आ सकती है. कुछ बातों को लेकर परिवार में विवाद हो सकता है. वाणी और व्यवहार में नियंत्रण रखें. कोई भी कार्य दूसरे के भरोसे न छोड़ें. अन्यथा अपना बनाया कार्य बिगड़ जाएगा. यह सप्ताह खर्च बचाकर ही चलें. उपाय: शनिवार के दिन पीपल पेड़ में जल अर्पण कर चौमुखी दीया जलाएं.
कुंभ: इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह सकारात्मक रहने वाला है. करियर-कारोबार में वृद्धि होने वाली है. नौकरी में प्रमोशन और वेतन वृद्धि का योग है. छात्रों को पढ़ाई में मन लगेगा. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को सफलता का योग है. अचानक कहीं से अटका धन मिल सकता है. घर में पूजा-हवन इत्यादि हो सकता है. वैवाहिक जीवन सुखमय रहने वाला है. व्यापार में आर्थिक लाभ होने वाला है.
मीन: इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह नकारात्मक रहने वाला है. सप्ताह की शुरुआत में जितनी मेहनत करेंगे, फल उतना नहीं मिलेगा. कोई भी कार्य पूरा करने के लिए अत्यधिक परिश्रम करना पड़ सकता है. इस कारण मन परेशान रहने वाला है. शत्रु हावी होने की कोशिश करेंगे. लोगों के ऊपर आंख मूंद कर भरोसा ना करें, वरना नुकसान उठाना पड़ सकता है. नौकरीपेशा में सीनियर के साथ विवाद हो सकता है. गृह कलेश बढ़ सकता है. उपाय: हनुमानजी की पूजा कर हनुमान चालीसा का पाठ करें और चोला चढ़ाएं.
Tags: Astrology, Deoghar news, Horoscope, Local18
FIRST PUBLISHED : June 16, 2024, 09:08 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.