देवघर (झारखंड): आने वाला हफ्ता (27 मई से 2 जून) बड़ा खास है. इस सप्ताह में मई महीने का अंत और जून की शुरुआत होगी. सबसे खास बात ज्योतिष शास्त्र की दृष्टि से भी इस हफ्ते कई ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे. साथ ही 2 जून को बुध ग्रह अस्त भी हो रहे हैं. ग्रहों के इन बदलावों का प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ने वाला है.
देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने Local 18 को बताया कि मई महीने के अंतिम सप्ताह में 12 राशियों पर व्यापक प्रभाव देखने को मिलेगा. इसी सप्ताह में 1 जून को मंगल राशि परिवर्तन करेंगे, वहीं 2 जून को बुध ग्रह भी अस्त हो जाएंगे. किसी राशि के लिए यह सप्ताह बेहद अच्छा तो किसी के लिए मिला-जुला रहने वाला है.
मेष: इस राशि वालों के लिए सप्ताह नकारात्मक रहने वाला है. यह सप्ताह आप क्रोध बिल्कुल न करें, अन्यथा आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है. मानसिक तनाव भी झेल सकते हैं. इससे कई कार्य आपके बिगाड़ सकते हैं. साथ ही यह सप्ताह सावधानी हटी दुर्घटना घटी जैसी स्थिति रहने वाली है. वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं. अतिरिक्त कार्य का बोझ पड़ सकता है. उपाय: हनुमानजी की पूजा करें, ‘ॐ हं हनुमते नमः’ का जाप करें.
वृषभ: इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहने वाला है. सोचा कार्य पूर्ण होगा. सप्ताह की शुरुआत में बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. संतान पक्ष से जो समस्या या चिंता है, वह दूर होने वाली है. प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को सफलता मिल सकती है. घर परिवार के सदस्यों के साथ जो भी गलतफहमी है दूर होने वाली है. भूमि-भवन खरीदने का योग बन रहा है.
मिथुन: इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह सकारात्मक रहने वाला है. नौकरीपेशा में मनचाही ट्रांसफर-पोस्टिंग का योग बन रहा है. साथ ही वेतन में वृद्धि हो सकती है. करियर या कारोबार के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ सकती है, वह यात्रा लाभप्रद रहने वाली है. किसी पुराने मित्र से मिलने का योग है. घर में खुशी का माहौल रहने वाला है. बाजार-समाज में साख बढ़ने वाली है.
कर्क: इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह नकारात्मक रहने वाला है. आप किसी कार्य को लेकर परेशान नजर आएंगे. साथ ही शत्रु आपको बार-बार परेशान करेंगे. गुस्से और व्यवहार पर काबू बनाएं रखें, अन्यथा बना-बनाया कार्य बिगड़ सकता है. व्यापार में धन निवेश करने से पहले सोच-विचार अवश्य कर लें. आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है. खर्चे पर थोड़ा काबू रखें. उपाय: भगवान शिव की पूजा करें, शिवलिंग पर दूध से अभिषेक करें.
सिंह: इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह मिला-जुला रहने वाला है. शारीरिक कष्ट से इस सप्ताह परेशान रहने वाले हैं. कोई भी कार्य करने से पहले सोच विचार अवश्य करें, अन्यथा नुकसान हो सकता है. शॉर्टकट का रास्ता न अपनाएं. एक छोटी सी गलती आपका पूरा कार्य बिगड़ सकती है. उपाय: भगवान सूर्य को स्नान करने के बाद अर्घ्य प्रदान करें.
कन्या: इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह बेहद सकारात्मक रहने वाला है, जो छात्र प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करते हैं, उनके लिए सफलता का योग है. व्यापार में भी आप धन निवेश कर सकते हैं. आर्थिक लाभ होगा. करियर-कारोबार में वृद्धि होने वाली है. शत्रु पराजित होते नजर आएंगे. प्रेम संबंध मामलों में आपको सफलता मिलने का भी योग है.
तुला: इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह बेहद सकारात्मक रहने वाला है. आपकी अर्थव्यवस्था इस सप्ताह काफी मजबूत रहेगी. नए व्यापार की शुरुआत करना चाहते हैं तो यह सप्ताह आपके लिए बेहद अनुकूल रहने वाला है. आर्थिक चिंता समाप्त होने वाली है. शेयर बाजार में अगर आप पैसा लगाते हैं तो आर्थिक लाभ होने वाला है. पैतृक संपत्ति में विवाद चल रहा है तो वह हल हो सकता है.
वृश्चिक: इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है. शारीरिक कष्ट से परेशान रहेंगे. खासकर पेट संबंधी समस्या हो सकती है. अस्पताल के चक्कर काटने पड़ सकते हैं. खान-पान पर थोड़ा ध्यान रखने की जरूरत है. कोई भी कार्य को पूरा करने में थोड़ा ज्यादा परिश्रम करना पड़ सकता है. इस सप्ताह किसी को भी पैसा उधार न दें, अन्यथा फंस सकता है. उपाय: हनुमानजी की पूजा कर सुंदरकांड का पाठ करें.
धनु: इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह बेहद सकारात्मक रहने वाला है. व्यापार में धन निवेश करना चाहते हैं तो समय बिल्कुल अनुकूल है. इससे आपको आर्थिक लाभ होगा. नौकरी में प्रमोशन और वेतन वृद्धि का भी योग है. साथ ही भूमि, भवन या वाहन खरीदने का भी योग बन रहा है. घर में पूजा, पाठ, हवन आदि हो सकता है. जीवनसाथी के साथ कहीं बाहर यात्रा पर जाने का भी योग है.
मकर: इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह नकारात्मक रहने वाला है. संतान अथवा जीवनसाथी से जुड़ी कोई चिंता परेशान कर सकती है. ज्यादा भरोसा आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है. किसी पर आंख मूंद कर भरोसा न करें. ज्यादा वाद-विवाद में बिल्कुल भी न पड़ें. किसी बात को लेकर मामला कोर्ट-कचहरी तक जा सकता है. प्रेम संबंध के मामलों में भी सोच समझकर कदम उठाएं. उपाय: भगवान विष्णु की पूजा कर पीले चंदन का तिलक लगाएं.
कुंभ: इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह सकारात्मक रहने वाला है. भाग्य साथ रहने के कारण हर कार्य में सफलता मिलेगी. लंबे समय से जो भी कार्य अटका है, वह पूर्ण होगा. करियर कारोबार में वृद्धि होने वाली है. छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता का योग है. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. व्यापार में भरपूर धन कमाएंगे. आध्यात्मिक कार्यों में रुचि ज्यादा बढ़ने वाली है.
मीन: इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह सकारात्मक रहने वाला है. रोजी-रोजगार की तलाश पूरी होने वाली है. व्यापार में भी आर्थिक लाभ का योग है. बाजार में फंसा धन मिल सकता है. कार्यक्षेत्र में उच्च अधिकारियों का भरपूर समर्थन मिलेगा. अपने कार्य के कारण समाज में मान प्रतिष्ठा की वृद्धि होगी. किसी विशेष कार्य के लिए आप पुरस्कृत भी हो सकते हैं. स्वजनों के साथ हंसी-खुशी समय बिताने का मौका मिलेगा.
Tags: Astrology, Deoghar news, Horoscope, Local18
FIRST PUBLISHED : May 26, 2024, 15:33 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.