Thursday, December 19, 2024
HomeReligionकुंभ वालों की जय-जय, मेष वाले भी करेंगे मौज, मिथुन वाले रहें...

कुंभ वालों की जय-जय, मेष वाले भी करेंगे मौज, मिथुन वाले रहें अलर्ट, जानें 12 राशियों का कैसा रहेगा नया हफ्ता

देवघर: सोमवार से मई का नया सप्ताह शुरू होने वाला है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस हफ्ते में कई ग्रह अपनी राशि बदलेंगे, जिसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ेगा. देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंद किशोर मुदगल ने Local 18 को बताया कि 13 मई यानी सोमवार से नया सप्ताह शुरू होने वाला है. इस हफ्ते सूर्य और गुरु की युति के साथ बुधादित्य राजयोग का निर्माण भी होने वाला है.

12 राशियों का साप्ताहिक राशिफल

मेष: इस राशि वालों के लिए यह हफ्ता सकारात्मक रहने वाला है. यात्रा का योग बन रहा है. परिवार के साथ किसी आध्यात्मिक यात्रा पर निकल सकते हैं. कारोबार की दृष्टि से हफ्ता आपके लिए अनुकूल होने वाला है. व्यापार में धन निवेश करने से आर्थिक लाभ का योग बन रहा है. पिता के सहयोग से अटके कार्य पूर्ण होने वाले हैं.

वृषभ: इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह सकारात्मक रहने वाला है. जो कार्य करेंगे पूर्ण आत्मविश्वास के साथ करें, सफलता मिलेगी. शत्रु आप पर हावी होने की कोशिश करेंगे, लेकिन नाकाम रहेंगे. करियर की दृष्टि से लंबी यात्रा करनी पड़ सकती है, वह यात्रा आपके लिए काफी लाभप्रद रहने वाली है. आकस्मिक धन लाभ का योग है.

मिथुन: इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह नकारात्मक रहने वाला है. शत्रु आपको परेशान कर सकते हैं. कोई भी फैसला लेने से पहले सोच-विचार अवश्य कर लें, अन्यथा नुकसान उठाना पड़ सकता है. किसी भी कार्य को पूरा करने के लिए अत्यधिक भाग दौड़ करनी पड़ सकती है. छात्रों का पढ़ाई से मन उचट सकता है. आप काफी थकावट महसूस करने वाले हैं. उपाय: भगवान गणेश की पूजा करते के वक्त दूर्वा चढ़ाएं.

कर्क: इस राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह नकारात्मक रहने वाला है. व्यवहार और गुस्से पर काबू रखने की कोशिश करें. किसी भी वाद विवाद में ज्यादा हस्तक्षेप न करें अन्यथा नुकसान आप ही को होगा. इस हफ्ते किसी को प्रतिक्रिया देते वक्त सावधानी बरतें अन्यथा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. घर में मतभेद हो सकता है. उपाय: हनुमानजी की पूजा करें और हनुमान चालीसा का पाठ करें.

सिंह: इस राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह नकारात्मक रहने वाला है. आत्मविश्वास में कमी रहेगी, जिसके कारण हर कार्य रुक-रुक कर पूर्ण होने वाले हैं. आप किसी बात को लेकर परेशान रहने वाले हैं, जिसके कारण मानसिक तनाव भी उत्पन्न होगा. लव लाइफ में भी थोड़ी परेशानी उठानी पड़ सकती है. नौकरी पेशा लोग संभल कर कार्य करें, अन्यथा बॉस का गुस्सा झेलना पड़ सकता है. उपाय: स्नान कर सूर्य को प्रतिदिन तांबे के लोटे से अर्घ्य प्रदान करें.

कन्या: इस राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह नकारात्मक रहने वाला है. वाद-विवाद से दूरी बनाए रखें तो ही अच्छा रहेगा. इस सप्ताह कमाई कम और खर्च ज्यादा होगा, जिसके कारण मन भी परेशान रह सकता है. शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं तो आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है. किसी को भी यह सप्ताह पैसा उधार ना दें. उपाय: शिवलिंग की पूजा करें.

तुला: इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह सकारात्मक रहने वाला है. भाग्य साथ रहने के कारण हर कार्य में सफलता हासिल होगी. छात्रों का पढ़ाई में मन लगेगा. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र को सफलता का योग बन रहा है. व्यापार में धन लाभ का भी योग है. आय के नए-नए स्रोत बढ़ने वाले हैं. यह सप्ताह खर्च कम और आए ज्यादा होने के कारण बैंक बैलेंस में बढ़ोतरी होने वाली है. जीवनसाथी के साथ कहीं बाहर घूमने का प्लान बना सकते हैं.

वृश्चिक: इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है. सप्ताह की शुरुआत में कहीं बाहर यात्रा पर जा सकते हैं. परिवार के किसी सदस्य की सेहत बिगाड़ सकती है. अस्पताल के चक्कर काटने पड़ सकते हैं. हालांकि, व्यापार आपका अच्छा रहने वाला है. धन लाभ का योग है. सप्ताह के उत्तरार्ध में घर में मांगलिक कार्य पूर्ण होंगे. आध्यात्मिक कार्यों में रुचि बढ़ने वाली है. उपाय: हनुमानजी की पूजा कर गुड़-चना का भोग लगाएं.

धनु: इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह सकारात्मक रहने वाला है. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ने वाली है. धन-धान्य की बढ़ोतरी होने वाली है. परिवार में हंसी-खुशी का माहौल रहने वाला है. संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है. नौकरीपेशा लोगों के लिए प्रमोशन का योग है. अपने कार्य के कारण समाज में मान प्रतिष्ठा की वृद्धि होने वाली है.

मकर: इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह नकारात्मक रहने वाला है. आलस्य बिल्कुल न दिखाएं, वरना बना बनाया कार्य बिगड़ जाएगा. अपने कार्य को दूसरे के भरोसे न छोड़ें, अन्यथा नुकसान उठाना पड़ सकता है. कार्यक्षेत्र में विरोधियों का सामना करना पड़ सकता है. घर खर्च बढ़ने वाले हैं, बेवजह खर्च न करें. पैतृक संपत्ति में वाद विवाद उत्पन्न हो सकता है. घर में तनाव का माहौल बन सकता है. व्यवहार और गुस्से पर काबू रखने की कोशिश करें. उपाय: रोज सुंदरकांड का पाठ करें.

कुंभ: इस राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह बेहद शुभ रहने वाला है. भाग्य साथ रहने के कारण मनचाहे फल की प्राप्ति होने वाली है. किसी भी कार्य को पूरा करने के लिए ज्यादा परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी. अपने कार्य को पूरा करने के लिए यह सप्ताह आपके भीतर एक अलग ही उत्साह और ऊर्जा रहने वाली है. विदेश में पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए यात्रा का योग बन रहा है. रोजी रोजगार की तलाश पूरी होने वाली है. करियर कारोबार में वृद्धि होगी. व्यापार में आर्थिक लाभ का भी योग बन रहा है. आध्यात्मिक कार्यों में रुचि बढ़ने वाली है.

मीन: इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह मिला-जुला रहने वाला है. यह सप्ताह आप भरोसा करने से बचें. अनजान व्यक्ति पर बिल्कुल भी भरोसा ना करें. साथ ही यह सप्ताह आप किसी को भी धन उधार देने से बचें, अन्यथा पैसा फंस सकता है. मीन राशि वाले यह सप्ताह वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं. चोट-चपेट की संभावना ज्यादा रहने वाली है. उपाय: भगवान विष्णु की पूजा कर केसर का तिलक लगाएं.

Tags: Astrology, Deoghar news, Horoscope, Local18

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular