Monday, December 16, 2024
HomeReligionWeekly Horoscope 14 October To 20 October 2024: मीन राशि वालों का...

Weekly Horoscope 14 October To 20 October 2024: मीन राशि वालों का तनाव दूर होगा, देखें वीकली राशिफल

Weekly Horoscope 14 October To 20 October 2024: नए सप्ताह की शुरूआत हो चुकी है. मेष से लेकर मीन राशि के जातकों के लिए आने वाला हफ्ता क्या कुछ नया लेकर आएगा. जानें ज्योतिषाचार्य डॉ एन के बेरा से 14 अक्टूबर 2024 से लेकर 20 अक्टूबर 2024 का साप्ताहिक राशिफल

मेष राशि वालों का भाग्य साथ देगा

करियर-इस सप्ताह आप अपने काम में अतिव्यस्त रहेंगे.मल्टीटास्किंग करेंगे तथा विभिन्न प्रोजेक्ट करेंगे.परीक्षा-प्रतियोगिता,इंटरव्यू के माध्यम से जॉब की तलाश में है तो आपको सफलता मिलने की संभावना.सरकारी नौकरी में हैं तो प्रमोशन होने की संयोग बनेगा.खिलाड़ियों के लिए समय अनुकूल बना रहेगा.जिन लोग विदेश में पढ़ाई करने के लिए जाना चाहते हैं प्रयास करें भाग्य आपका साथ देगा.

पर्सनल लाइफ-पर्सनल लाइफ के लिए समय अनुकूल है.यदि कोइ प्रेम प्रसंग चल रहा है तो विवाह में परिणत होने की पूर्ण संभावना है.पहले से विवाहित हैं तो इस समय आपसी सम्बन्धों में मधुरता बढेगी.

फैमिली लाइफ— फैमिली लाइफ में जटिल समस्या का समाधान करने में समर्थ होंगे.सपरिवार बाहर घूमने जाने का प्रोगाम बनेगा.बुजुर्गो,रिश्तेदारों तथा माता पिता के स्वास्थ्य में सुधार होगा.नये वाहन या नये फ्लैट खरीदने का प्रोगाम है तो प्रयास करें सफलता मिलेगी.परिवार में शुभ मांगलिक कार्य का रूपरेखा बनेगी.धार्मिक कार्य में रूचि बढ़ेगी.

शुभ दिन-बुधवार,शनिवार,
शुभ रंग-हरा,नीला
शुभ तारीख-17,20

वृषभ राशि वालों का विविध उलझनों का सामना होगा

करियर— इस सप्ताह आप उस काम को समाप्त करेंगे जो काफी समय से लंबित पड़ा था.यह निर्णय आपके लिए सकारात्मक सिद्ध होगा.कुछ विशिष्ट प्रभावशाली व्यक्तियों से आपकी पहचान बढेगी.आपके सपंर्क बनेंगे और ये सपंर्क आपको लाभान्वित करेंगे.इंटरव्यू,साक्षातकार व नौकरी को लेकर आपने प्रयास किया है,उसका परिणाम शीघ्र ही आपके पक्ष में आएगा.गुप्त शत्रुओं से सावधानी रखें,वाहन की सवारी सावधानी से करें.

पर्सनल-लाइफ—पर्सनल लाइफ के लिए समय अच्छा है.चल रहे प्रेम प्रसंग में नजदिकियां बढ़ेगी.कुछ लोगों के नये प्रेम प्रसंग पारम्भ हो सकता है.अविवाहित हैं तो विवाह का प्रस्ताव मिलेगा.विवाहेत्तर सम्पर्क को लेकर उलझन होने की संभावना.

फैमिली-लाइफ—इस सप्ताह फैमिली लाइफ हर्ष-विषाद की समानता रहेगी.लम्बे समय से चले आ रहे प्रोपर्टी संबंधी विवाद में परेशानी होगी.इस समय आप अपने परिजनों के साथ मधुर संबंध बनाने का प्रयास सफल होगा.आकस्मिक रोग-व्याधि,भोजन-शयन में व्यतिक्रम,दिमागी तनाव,विविध उलझनों का सामना होगा.आकस्मिक धन लाभ होने की संभावना.

शुभ दिन-रविवार,मंगलवार
शुभ रंग-मैरून,पिंक
शुभ तारीख-14,16

मिथुन राशि वालों के नये प्रेम प्रसंग प्रारंभ होने की योग हैं

करियर-इस सप्ताह कैरियर बढ़ियां परफॉर्मेस देंगे. बॉस की सहयोग से सर्विस में प्रमोशन होने की संभावना.धन-ऐश्वर्य आदि से सम्पन्न रहेंगे.कार्यक्षेत्र में लोग आपसे प्रसन्न रहेंगे.बिजनेस का लक्ष्य पूरा करने आप समर्थ होंगे.कैरियर और नौकरी को लेकर नए लक्ष्य तय करेंगे व उन लक्ष्यों की पूर्ति के लिए प्रयासरत भी रहेंगे.व्यावसायिक शिक्षा के विद्यार्थियों को विशेष शुभ फलों की प्राप्ति होगी.सामाजिक जीवन में लोकप्रियता हासिल होगी.

पर्सनल लाइफ- प्रेमीजनों के लिए अनुकूल है.अपने पार्टनर के साथ हास-परिहास व मनोरंजन में आपका अधिकतम समय व्यतीत होगा.आपसी संबंधों में मधुरता बढ़ेगी.नये प्रेम प्रसंग प्रारंभ होने की योग हैं.अविवाहित हैं तो विवाह होने का प्रस्ताव आ सकता है.

फैमिली लाइफ- फैमिली लाइफ में हर समस्याओं के समाधान ढूंढ पायेंगे.परिवार के प्रति आपकी कुछ जिम्मेदारियां हैं उन्हे निभाएं.किसी परिजन का स्वास्थ्य चितां का विषय हो सकता है.शुभ मांगलिक कार्य सम्पन्न होगा. सपरिवार कहीं बाहर घूमने जाने का प्रोगाम बनेगा.गृह-भूमि-वाहन का सुख मिलेगा.

शुभ दिन-सोमवार,बृहस्पतिवार
शुभ रंग-सिल्वर,हल्का पीला
शुभ तारीख-15,18

कर्क राशि वालों की तनाव की स्थिति बनेगी

करियर-इस सप्ताह कैरियर में बदलाव होगा.नौकरी में स्थानातंरण होने का योग है.विद्यार्थियों को परीक्षा प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी.परीक्षा का पेपर अच्छे होंगे.उत्साह,उमंगमें वृद्धि होगी.आपको कैरियर में नई नौकरी का प्रस्ताव व सुनहरा अवसर मौका आपको प्राप्त होगा तकनीक,इंजीनियरिंग,मैकेनिज्म में जुड़े स्टुडेन्ट यदि विदेश में पढ़ाई करने के लिए जाना चाहते हैं तो प्रयास करें सफलता मिलने की योग है.बिजनेस में नया निवेश भविष्य के लिए लाभकारी सिद्ध होगा.

पर्सनल लाइफ-पर्सनल लाइफ के लिए समय बढ़िया है.आप अपने प्रेम पार्टनर के साथ सुखद-मनोरंजक पल बिताएंगे.नवविवाहित हैं यह सप्ताह आपके लिए मौज-मस्ती भरा बीतेगा.वैवाहिक जीवन का आनंद लेंगे.

फैमिली लाइफ-फैमिली लाइफ में सुख-दुःख की समानता रहेगी.पिता के स्वास्थ्य को लेकर अस्पताल का चक्कर भी लगाना पड़ सकता है.पारिवारिक महत्वपूर्णकार्य निर्णय को लेकर भी तनाव की स्थिति बनेगी.जमीन-जायदाद संबंधी कार्य सफल होने में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.कुटुम्बियों से व्यर्थ की तकरार होने की योग है.

शुभ दिन-मंगलवार,शुक्रवार
शुभ रंग-बैंगनी,सफेद
शुभ तारीख-16,29

सिंह राशि वालों के आपसी संबंधों में मधुरता आयेगी

करियर—इस सप्ताह आपके महत्वकांक्षा पूरी होगी.पूर्व में की गई मेहनत इन दिनों रंग लाएगी.कैरियर में किसी बढे परिवर्तन की संभावना है.विद्यार्थियों के परीक्षा पेपर संतोषजनक होगा.बिजनेस में नयी कार्य की योजना सफल होगी.सामाजिक मान-सम्मान व कीर्ति की प्राप्ति होगी.उच्च शिक्षा व विदेशी शिक्षा में सफलता मिलेगी.प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से जॉब की तलाश में है तो शीघ्र ही आपको खुश खबरी मिलेगी.

पर्सनल लाइफ—पर्सनल लाइफ मे प्रेम प्रसंग में गलतफहमियां दूर होगी.आपसी संबंधों में मधुरता आयेगी.अपने पार्टनर के साथ भ्रमण-मनोरंजन का अवसर मिलेगा.कुछ लोगों के नये प्रेम प्रंसंग आरंभ होने की प्रवल संबावना. अविवाहितों को विवाह होने का प्रस्ताव मिलेगा.

फैमिली लाइफ– फैमिली लाइफ में शुभ समाचार की प्राप्ति होगी.पारिवारिक जिम्मेदारियां निभाने आप समर्थ होंगे. परिवार के सभी सदस्य आपसे प्रसन्न रहेंगे.घर-परिवार के माहौल आपके अनुकूल रहेगा.स्वजन-कुटुम्बों का सहयोग से कार्य होगा.एवं प्रसन्नता बढ़ेगी.

शुभदिन-रविवार,बुधवार
शुभ रंग-गुलाबी,हरा
शुभ तारीख-14,17

कन्या राशि वालों को संतान पक्ष से सुखद समाचार मिलेगा

करियर-इस सप्ताह कैरियर में नये लक्ष्य की प्राप्ति की होगी.कारोबार में कई लाभकारी अवसरों की प्राप्ति होगी.जॉब में आपकी कार्य प्रणाली की लोग प्रशंसा करेगें.बॉस का सहयोग से प्रमोशन होने का योग है.बिजनेस ट्रिप लाभप्रद सिद्ध होगी.आय के नये स्रोत प्राप्त होगें.परीक्षा-प्रतियोगिता में अनुकूल फल मिलेगा.

पर्सनल लाइफ-रोमांस के लिए समय अनुकूल है.आपसी संबंध में आंतरिकता बढ़ेगी.पर्सनल लाइफ में आपका व्यक्तित्व बेहतर साबित होगा.प्रेम-संबंध भविष्य में विवाह संबंध में बँध सकता है.

फैमिली लाइफ– इस सप्ताह फैमिली लाइफ में सुख-शांति का वातावरण.रोग-ऋण-शत्रुबाधा से छुटकारा,गृह-भूमि-वाहन संबंधी कार्य में सफलता मिलेगी.शुभ मांगलिक कार्य सम्पन्न होगा.स्वजन-मित्रों का सुख-सहयोग मिलेगा.संतान पक्ष से सुखद समाचारों की प्राप्ति होगी.

शुभ दिन-सोमवार,गुरूवार
शुभ रंग-सफेद,पीला
शुभ तारीख-15,18

तुला राशि वालों के नये प्रेम संबंध प्रारंभ हो सकते हैं

करियर-इस सप्ताह कैरियर के क्षेत्र में कई निर्णय आपको बहुत ही सोच-विचार कर लेने होंगे.तकनीक व मैनेजमेंट से जुड़े युवाओं के कैरियर में अच्छी सफलता मिलने की योग है.वहीं मेडिकल,फार्मा,नर्सिग,कम्प्यूटर से जुड़े स्टुडेन्ट को परीक्षा-प्रतियोगिता में मनोनुकूल फल प्राप्त होंगे.परिश्रम-प्रयत्न से बिजनेस में उन्नति होगी.शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार मिलने की संभावना.

पर्सनल लाइफ– रोमांस के लिए समय बेहतरिन है.आपसी संबंधों में प्रगाढ़ता बढ़ेगी.अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाईम बितायेंगे.अविवाहितों विवाह का प्रस्ताव मिलेगा.कुछ लोगों के नये प्रेम संबंध प्रारंभ हो सकता है.

फैमिली लाइफ-फैमिली लाइफ के जिम्मेदारियों को निभाने समर्थ होंगे.बड़े-बुजुर्ग का प्यार व सहयोग से पारिवारिक समस्याओं का समाधान मिलेगा.शुभ मांगलिक कार्य सम्पन्न होगा.स्वजन-मित्रों-रिश्तेदारों से हर्षदायक समाचारों की प्राप्ति होगी.मौसमी बीमारियों से परेशानी होगी.अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें.

शुभ दिन-बुधवार,शनिवार
शुभ रंग-आसमानी,नीला
शुभ तारीख-17,20

वृश्चिक राशि वालों को सफलता मिलने की प्रबल संभावना है

करियर— कैरियर की दृष्टि से समय अच्छा है.प्रतियोगी परीक्षाओं,विभागीय परीक्षा के परिणाम आशा के अनुरूप होने की योग है.नौकरी में बॉस से विशेष सहयोग मिलेगा.मान-यश-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.पुरस्कार-उपहार की प्राप्ति होगी.इंजीनियरिंग,मैनेजमेंट तथा प्रशासकीय क्षेत्र से जुड़े युवायों को सफलता मिलेगी.परीक्षा प्रतियोगिता,इंटरव्यू के माध्यम से रोजगार की तलाश में है तो आप अपने मेहनत में तेजी लाए सफलता मिलने की प्रबल संभावना.

पर्सनल लाइफ—पर्सनल लाइफ के लिए समय अनुकूल है.प्रेमप्रसंग में सफलता मिलेगी.आपसी सम्पर्क में अंतरंगता बढ़ेगी.प्रेम प्रसंग भविष्य में विवाह बंधन में बंधने का संयोग बनेगा.कुछ लोगों के नये प्रेम प्रसंग प्रारंभ होगी.

फैमिली लाइफ—फैमिली लाइफ में सुख-शांति का वातावरण रहेगा.संतान पक्ष से शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी.आपके परिवार को आपसे बहुत उम्मीद है,उन्हे पूरा करने में आप समर्थ होगें.परिवार के सभी लोग आपसे प्रसन्न रहेगें.स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखें.

शुभ दिन-मंगलवार,शनिवार
शुभ रंग-गुलाबी,काला
शुभ तारीख-16,20

कुंभ राशि वालों का रूका हुआ काम पूरा होगा

करियर-इस सप्ताह क्रिएटिव क्षेत्र से जुड़े युवाओं के कैरियर में विशेष उन्नति होगी.इस समय अगर आप अपना नेटवर्किग बढ़ाना चाहते हैं तो प्रयास करें सफलता मिलेगी.प्रोफेशनल के लिए कोइ सुखद समाचार मिलेगा और कुछ नया करने की चाह आपमें रहेगी व आप इसके लिए प्रयास भी करेंगे.जिसमे सफलता अवश्य मिलेगी.विद्यार्थियों को परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता के लिए पहले अधिक परिश्रम करना पड़ेगा.महत्वपूर्ण समाचारों की प्राप्ति होगी.रूका हुआ काम पूरा होगा.

पर्सनल लाइफ—इस सप्ताह आपकी पर्सनल लाइफ में कुछ अप्रत्याशित और सुखद घटनाँए होगी.जिससे आपका मन प्रसन्नता से भर जायेगा.प्रेमी के साथ क्वालिटी टाइम बितायेगें.अविवाहित हैं तो विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है.

फैमिली लाइफ—इस सप्ताह पारिवारिक जीवन उत्साह बर्धक रहेगा.पिछले कई दिनों से चली आ रही फैमिली लाइफ के समस्या का आप आसानी से हल कर लेगें. परिवार में स्वजन-कुटुम्बों के सहयोग से मांगलिक कार्य का सम्पादन होगा.भौतिक सुख-सम्पन्नता की वृर्द्धि होगी.

शुभ दिन-सोमवार,शनिवार
शुभ रंग-सिल्वर,नीला
शुभ तारीख-15,20

मकर राशि वालों का विवाह होने की संयोग बनेगा

करियर—इस सप्ताह कैरियर के क्षेत्र में नये अवसर प्राप्त होंगे.कुछ ऐसे प्रभावशाली लोगों से सम्पर्क बनेंगे जो कि काम-काज में निगेटिव चीजें भी आपको पॉजिटिव नजरआएंगी.जॉब में प्रोमोशन मिल सकता है.स्टूडेन्ट के लिए समय अनुकूल बना हुआ है.परीक्षा के पेपर अच्छे होंगे.बेरोजगारों को रोजगार का अवसर मिलेगा.जॉब में स्थानातंरण-पदोन्नति होने की योग है.आकस्मिक धन लाभ होगा.

पर्सनल लाइफ- आप अपने पर्सनल लाइफ में पार्टनर के साथ बेहतरीन भावनात्मक पल बिताएंगें.प्रेम व रिश्तेदारी को आप अन्य चीजों से ज्यादा अहमियत देंगे.प्रेमप्रसंग चल रहा है और विवाह करने को इच्छुक हैं तो भाग्य आपके साथ देगा.अविवाहितों को विवाह होने की संयोग बनेगा.

फैमिली लाइफ—फैमिली लाइफ में खुशी का माहौल रहेगा.भौतिक सुख-सम्पन्नता में वृद्धि होगी.घर में किसी नये सदस्य का आगमन होगा.संतान के लिए पिछले सप्ताह लिए गये निर्णय इस समय विशेष लाभकारी सिद्ध होगा.स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.मांगलिक कार्य सम्पन्न होगा.वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा.

शुभ दिन-रविवार,गुरूवार
शुभ रंग-मैरून,पीला
शुभ तारीख-14,18

कुंभ राशि वालों को दिमागी तनाव रहेगा

करियर-इस सप्ताह जॉब में कुछ विशेष परिवर्तन होने वाला है.जॉब में बॉस आपके काम से असंतुष्ट होंगे.आपको स्थान परिवर्तन का भी योग बन रहा है.बिजनेस में आय-व्यय की समानता रहेगी.उच्चशिक्षा स्टुडेंट को परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी.नई नौकरी का प्रस्ताव मिल सकता है.प्रोफेशनल को जॉब मिलेगी.स्वास्थ्य की प्रति सावधान रहें.आकस्मिक धन हानि होने की संभावना.दिमागी तनाव रहेगा.महत्वपूर्ण कार्य में बाधा होगी.

पर्सनल लाइफ—रोमांस में अभिनव सुख की प्राप्ति होगी.कुछ लोगों का नया प्रेम संबंध प्रारंभ हो सकता है.नवविवाहितों के लिए समय अच्छा है.आपसी संबंध में मधुरता बढेगी.

फैमिली लाइफ— पिछले सप्ताह से चली आ रही फैमिली लाइफ में विविध उलझनों का समाधान मिलेगा.स्वजन-मित्रों का सहयोग मिलेगा.सप्ताह के अंत में हर स्थिति में सुधार होगा.परिवार में शुभ मांगलिक कार्य सम्पन्न होगा.बडे-बुजुर्गो के स्वास्थ्य को लेकर परेशानी होगी.अप्रिय प्रसंग की प्राप्ति होगी.

शुभ दिन-मंगलवार,शुक्रवार
शुभ रंग-सिन्दुरी,दुधिया
शुभ तारीख-16,19

मीन राशि वाले अनावश्यक खर्च पर नियंत्रण रखें

करियर-इस सप्ताह करियर के क्षेत्र में उन्नति होगी.पहले से सोचा हुआ आपका काम पूरा होने में कठिनाइयों का सामना होगा.जॉब मेंजिम्मेदारियाँ बढ़ेगी.अपना काम निकालने में आपको चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा.बिजनेस में जोखिम भरे सौदे न करें.प्रतियोगिता-परीक्षा के माध्यम से जॉब की संबंध में खुशखबरी मिलने की संभावना. विद्यार्थियों को परीक्षा में पेपर अच्छे होने से प्रसन्नता होगी.अनावश्यक खर्च पर नियंत्रण रखें.

पर्सनल लाइफ—पिछले सप्ताह से चली आ रही पर्सनल लाइफ में छोटी-छोटी बातों को लेकर तनाव दूर होगा.आप अपने पार्टनर के भावनाओं को समझ पाएंगें.नये प्रेम संबंध के लिए समय ठीक नहीं है.वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा.अविवाहित हैं तो विवाह का प्रस्ताव मिलेगा.

फैमिली लाइफ-इस सप्ताह आप पारिवारिक समस्या का समाधान करने तथा अपना जिम्मेदारियां निभाने में समर्थ होंगे.स्वजन-कुटवम्बों आवागमन होगा.नये वस्त्र-आभूषण की प्राप्ति होगी.परिवार में किसी नये सदस्य के आगमन होने की योग है.बाहरी यात्रा स्थगित रखें.माता-पिता के स्वास्थ्य को लेकर चिंता होगी.वाहन से कष्ट होगा.

शुभ दिन-सोमवार,शनिवार
शुभ रंग-आसमानी,काला
शुभ तारीख-15,20


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular