शादी के बाद पहली रसोई है खास.दुल्हन के हाथों मीठा बनाने की है परंपरा.
Wedding Rituals : विवाह किसी भी धर्म या प्रांत का हो, लेकिन कुछ नियम या परंपराएं ऐसी होती हैं जो लगभग हमें समान मालूम पड़ती हैं. जैसे कि शुभ काम की शुरुआत मीठे के साथ करना. खास तौर पर यहां हम बात कर रहे हैं शादी के बाद निभाई जाने वाली परंपराओं की, जिनमें से एक है दुल्हन के हाथ से किचन में सबसे पहले कुछ मीठा बनवाया जाना. कई लोगों के मन में यह सवाल भी आता है कि आखिरकार दुल्हन से पहली बार मीठा ही क्यों बनवाया जाता है. इसका जवाब जानेंगे भोपाल निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित योगेश चौरे से.
मीठा बनाने के ये हैं कारण
शादी के बाद घर आने पर दुल्हन द्वारा किचन में सबसे पहले मीठा बनाए जाने को लेकर मान्यता है कि इससे घर में सुख-समृद्धि आती है. चूंकि, दुल्हन घर में नई होती है और दांपत्य जीवन की शुरुआत भी हो रही होती है. ऐसे में शुरुआत मीठे के साथ की जाए तो इससे आपको सकारात्मक फल मिलते हैं. साथ ही आपके रिश्तों में भी मधुरता आती है. इसलिए घर की नई बहु की किचन में शुरुआत मीठा बनाकर होती है.
यह भी पढ़ें – क्या होती है हाय? सच में किसी को लगती किसी की हाय लगती है? जानें कब लगती है किसी की बद्दुआ?
ज्योतिष गणना भी है कारण
इसके अलावा दुल्हन द्वारा शादी के बाद सबसे पहले कुछ मीठा बनाने के पीछे ज्योतिष गणना भी कारण मानी जाती है. पंडित जी के अनुसार, हर ग्रह का संबंध किसी ना किसी वस्तु से जरूर होता है और खाने-पीने की चीजों, मसालों और यहां तक की हमारे स्वाद का भी संबंध किसी ना किसी ग्रह से जुड़ा होता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मीठे का संबंध बुध और सूर्य ग्रह से माना गया है. ये दोनों ग्रह भी नवदंपत्ति के जीवन को सुखमय बनाते हैं.
यह भी पढ़ें – बाबा वेंगा ने 4 राशियों को बताया था 2025 की सबसे लकी राशि, मेष सहित इन 4 राशि के जातक होंगे मालामाल, क्या आप भी हैं उनमें से एक?
बुध और सूर्य के परिणामों का महत्व
ऐसा कहा जाता है कि, जब भी कोई नई दुल्हन ससुराल में पहली बार किचन में जाती है और कुछ मीठा बनाती है तो इससे बुध और सूर्य ग्रह शांत होते हैं. ये दोनों ही ग्रह नव दंपत्ति के जीवन में शुभ परिणाम लेकर आते हैं. साथ ही उन्हें भविष्य में किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Wedding Function
FIRST PUBLISHED : December 4, 2024, 13:22 IST